

महराजगंज में बढ़ते सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे, ताजा मामला बृजमनगंज बहदुरी मेन रोड पर टिकौली चौराहे के पास का है, जहां पर जी.एस. नेशनल पब्लिक स्कूल की बस जब स्कूली बच्चों को उतार रही थी, तभी पीछे से आ रहे एक बाइक सवार की बस से ज़ोरदार भिड़ंत हो गई।
मौके पर मौजूद लोग
Maharajganj: महराजगंज में बढ़ते सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे, ताजा मामला बृजमनगंज बहदुरी मेन रोड पर टिकौली चौराहे के पास का है, जहां पर जी.एस. नेशनल पब्लिक स्कूल की बस जब स्कूली बच्चों को उतार रही थी, तभी पीछे से आ रहे एक बाइक सवार की बस से ज़ोरदार भिड़ंत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार हादसे के समय मोबाइल फोन पर बात कर रहा था।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक और उसकी महिला साथी गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना की सूचना मिलते ही नगर समाजसेवी नन्हे सिंह सहित काफी संख्या में लोग तुरंत मौके पर पहुँचे और मानवता का परिचय देते हुए एंबुलेंस बुलाकर घायलों को कस्बा बृजमनगंज के सीएचसी अस्पताल भिजवाया। वहीं, उन्होंन घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई।
घायलों की पहचान रोहित पुत्र अच्छा राम और लक्ष्मी पत्नी धर्मेंद्र, निवासी ग्राम लोटन थाना एगडेगवा (जिला सिद्धार्थनगर) के रूप में हुई है।