

यूपी के महोबा शहर के पुराने सब्जी मंडी इलाके में दबंगई का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दबंगों ने खुलेआम एक दुकानदार की दुकान का ताला तोड़कर लाखों की लूट को अंजाम दिया।
पीड़ित परिवार
Mahoba: यूपी के महोबा में दबंगों को किसी भी कानून का डर नहीं हैं। वे निर्भय होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामले में पुराने सब्जी मंडी इलाके में दबंगों ने एक दुकान का ताला तोड़कर खुलेआम डेढ़ लाख की नगदी और कीमती सामान उड़ा ले गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि कब्जे का विवाद न्यायालय में है।
जानकारी के अनुसार बीती रात कुछ दबंगों ने एक बंद दुकान का ताला तोड़कर पीड़ित दुकानदार का सामान सड़क पर फेंक दिया। आरोप है कि दबंग न केवल कीमती सामान बोरों में भरकर ले गए बल्कि दुकान में रखी डेढ़ लाख रुपए से अधिक की नगदी भी उठा ले गए।
थाना कोतवाली जनपद महोबा का मामला
विरोध करने पहुंचे दुकानदार और उनकी पुत्रियों से धक्कामुक्की कर जान से मारने की धमकी दी गई। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
महोबा के बजरंग चौक निवासी पीड़ित दुकानदार मोहम्मद साबिर का कहना है कि यह दुकान उनके स्वर्गवासी पिता ने वर्ष 1985 में शकील राईन से किराए पर ली थी। तब से वे परिवार सहित यहीं जनरल स्टोर चलाकर गुजर-बसर कर रहे थे।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि दुकान मालिक ने निर्धारित किराए से अतिरिक्त ₹3 लाख पगड़ी की मांग की, जिसे देने में वह असमर्थ थे। इसी विवाद को लेकर दुकान मालिक ने न्यायालय में वाद दायर किया था, जो विचाराधीन है, लेकिन आरोप है कि बीती रात शकील के परिजन चार नामजद और पांच अज्ञात लोगों के साथ पहुंचे और बंद दुकान का ताला तोड़कर सामान सड़क पर फेंक दिया।
Uttar Pradesh: महोबा में गणेश विसर्जन के दिन हादसा, कमल तोड़ने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत
सूचना पर जब साबिर अपनी पुत्रियों के साथ मौके पर पहुंचे तो दबंगों ने उनसे मारपीट और अभद्रता की। उनकी पुत्रियों के साथ भी हाथापाई की गई।
पीड़ित का कहना है कि दबंग नगदी और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश है।
पुलिस ने बताया कि यह दुकान की कब्जेदारी का विवाद है, जो न्यायालय में लंबित है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया गया।
पुलिस ने बताया कि फेंका गया सामान वापस दुकान में रखवाया गया और स्पष्ट किया गया कि कब्जे से संबंधित विवाद न्यायालय में ही निपटाया जाएगा।
UP News: महोबा में आउटसोर्स मीटर रीडरों का हंगामा, वेतन कटौती पर फूटा गुस्सा, कंपनी पर लगा ये आरोप
आरोपी शकील राईन का कहना है कि वह दुकान के वैध स्वामी हैं और किरायेदार साबिर किराया नहीं दे रहा था। उनके मुताबिक, अदालत ने दुकान खाली करने का आदेश भी दिया है। लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद है।
लेकिन बड़ा सवाल यह है कि यदि अदालत ने आदेश दिया था तो कार्रवाई पुलिस और दुकानदार की मौजूदगी में नियमानुसार क्यों नहीं हुई? आखिरकार दबंगई के दम पर ताला तोड़कर सामान फेंकने और नगदी ले जाने की नौबत क्यों आई?