गोरखपुर पुलिस की बड़ी सफलता: हत्या का प्रयास करने वाला अभियुक्त अवैध पिस्टल संग गिरफ्तार

अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। थाना रामगढ़ताल पुलिस ने हत्या का प्रयास करने के आरोप में एक अभियुक्त को दबोच लिया।पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। थाना रामगढ़ताल पुलिस ने हत्या का प्रयास करने के आरोप में एक अभियुक्त को दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अवैध पिस्टल .32 बोर मय मैगजीन, एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। वहीं घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस भी जब्त किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई और लोग राहत महसूस कर रहे हैं।

घटना का विवरण

पुलिस के अनुसार 23 सितम्बर को थाने पर प्राप्त एक प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया कि अभियुक्त ने वादी के पुत्र की जान लेने की नीयत से अवैध पिस्टल से फायरिंग की। इस मामले में थाना रामगढ़ताल पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस सक्रिय हुई और मुखबिर की सूचना पर आरोपी को दबोच लिया। अभियुक्त की पहचान प्रशान्त सिंह पुत्र रामपाल सिंह निवासी रानीपुर, थाना कप्तानगंज, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है, जो इस समय रामगढ़ताल क्षेत्र के पथरा में रह रहा था।

अभियोग व बरामदगी

गिरफ्तार आरोपी पर मुकदमा अपराध संख्या 625/2025 धारा 109(1) बीएनएस तथा 3/25/27 आयुध अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से .32 बोर का अवैध पिस्टल, मैगजीन व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। इसके अलावा घटनास्थल से तीन खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए। पुलिस का मानना है कि यह बरामदगी अभियुक्त के खिलाफ ठोस सबूत है।

गिरफ्तारी की टीम

इस सफलता में थाना रामगढ़ताल थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में एसओजी/स्वाट प्रभारी उपनिरीक्षक राजमंगल सिंह मय टीम, उपनिरीक्षक आशीष तिवारी, उपनिरीक्षक रामशिव यादव, उपनिरीक्षक कुश कुमार राय, सर्विलांस सेल के हेड कांस्टेबल अरुण यादव, कांस्टेबल पवन यादव व कांस्टेबल दीपक यादव शामिल रहे।

पुलिस की सक्रियता

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश पर शहर में अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसने की कार्रवाई जारी है। क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण और पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई को पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी हालत में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इस गिरफ्तारी से साफ है कि गोरखपुर पुलिस अपराधियों को कानून के शिकंजे में कसने के लिए पूरी तरह तत्पर है और अवैध हथियारों के कारोबार पर लगाम कसने के लिए लगातार प्रयासरत है।

कानपुर में “आई लव मोहम्मद” विवाद गरमाया, सपा विधायकों ने की मुकदमे वापस लेने की मांग

 

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 23 September 2025, 6:28 PM IST