

गोरखपुर के आश्रम पद्धति विद्यालय में पिटाई के डर से सातवीं का छात्र अमन स्कूल की दीवार फांदकर भाग गया। पकड़ने पर गार्ड को भीड़ ने अपहरणकर्ता समझकर पीट दिया। छात्र ने स्कूल में मारपीट के आरोप लगाए हैं, प्रशासन ने जांच का आश्वासन दिया है।
गोरखपुर: गोरखपुर जिले के गोला तहसील क्षेत्र में स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, पतरा में शुक्रवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब कक्षा 7 का छात्र अमन (11) स्कूल की दीवार फांदकर भाग निकला। घटना के बाद स्कूल प्रशासन, सुरक्षा व्यवस्था और छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल उठने लगे हैं।
सिकरीगंज क्षेत्र के बसंतपुर निवासी वीरेंद्र के बेटे अमन का हाल ही में स्कूल में नामांकन हुआ था। अमन के अनुसार, स्कूल में बच्चों के साथ रोजाना मारपीट होती है। शुक्रवार को जब एक छात्र ने ड्रेस नहीं पहनी, तो प्रधानाचार्य जयविजय तिवारी ने उसे बुरी तरह पीटा। यह देखकर अमन इतना डर गया कि उसने विद्यालय छोड़ने का मन बना लिया।
गोरखपुर: किसान दुर्घटना बीमा की समीक्षा बैठक, जानें पूरी खबर
उसने बताया कि उसने दवा मांगी, लेकिन शिक्षक ने उसे "नाटक" कहकर मना कर दिया। भय और असहजता के चलते अमन ने शाम पांच बजे विद्यालय की दीवार फांदकर भागने का प्रयास किया।
करीब आठ किलोमीटर दूर गोपालपुर चौराहे पर विद्यालय के गार्ड अभिषेक दुबे ने अमन को देखा और रोकने की कोशिश की। इस दौरान अमन ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया, जिससे स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और गार्ड को अपहरणकर्ता समझकर पीट दिया।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स गूगल)
गार्ड ने किसी तरह अपनी पहचान बताई और खुद को बचाया। इसी दौरान एक दुकानदार दिनेश कुमार ने अमन के बताए नंबर पर उसके परिवार को सूचना दी। कुछ समय बाद अमन के चाचा मौके पर पहुंचे और उसे घर ले गए।
प्रधानाचार्य जयविजय तिवारी ने अमन के आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि अमन हाल ही में भर्ती हुआ था और उसका पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था। संभव है कि उसने डर या दबाव में ऐसी बातें कही हों।
एसडीएम अमित जायसवाल ने कहा कि अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। लेकिन यदि मारपीट के आरोप सही पाए गए, तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। अन्यथा छात्र की काउंसलिंग कराई जाएगी।
गोरखपुर: नारकोटिक्स और ड्रग्स नियंत्रण पर राज्य स्तरीय संयुक्त बैठक, जानें पूरी खबर
इस घटना ने विद्यालय के अनुशासन और बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों में आक्रोश है और वे स्कूल प्रशासन से जवाब मांग रहे हैं।
Beta feature