हिंदी
गोरखपुर में पुलिस ने शनिवार देर रात बुढ़िया माता मंदिर रोड पर मुठभेड़ के दौरान दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया। एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ। पुलिस ने उनके पास से असलहा, कारतूस और पिकअप वाहन बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों में एक पर हत्या, लूट और गोवध सहित 28 मुकदमे दर्ज हैं।
घायल आरोपी का इलाज जारी
Gorakhpur: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना एम्स पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना एम्स, शाहपुर और कैंट पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार देर रात बुढ़िया माता मंदिर रोड पर हुई मुठभेड़ में दो वांछित बदमाशों को गिरफ्तार किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा मौके पर दबोच लिया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन बरामद किया है।
थाना एम्स प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि रात में पुलिस गश्त के दौरान सूचना मिली कि कुछ शातिर अपराधी पिकअप वाहन से इलाके में घूम रहे हैं। सूचना पर थाना एम्स, शाहपुर और कैंट पुलिस की संयुक्त टीम ने बुढ़िया माता मंदिर रोड पर घेराबंदी की। थोड़ी देर बाद एक पिकअप आती दिखाई दी। रोकने पर वाहन सवार 3-4 युवक पुलिस को देखकर जंगल की ओर भागने लगे और फायरिंग करने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायर किया, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी।
गोरखपुर में सनसनी: पढ़ने निकलीं दो सगी नाबालिग बहनें गायब, पूरे इलाके में दहशत!
घायल बदमाश की पहचान जवाहिर यादव पुत्र दुखी यादव निवासी विशुनपुरा बुजुर्ग, थाना जटहा बाजार, जनपद कुशीनगर (हाल दवनहा थाना धनहा, बिहार) के रूप में हुई। दूसरा बदमाश रामू यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी दवनहा, थाना धनहा, बिहार मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं गिरफ्तार जवाहिर यादव पर विभिन्न जनपदों में हत्या, लूट, गोवध, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट सहित 28 मुकदमे दर्ज हैं। वह पशु तस्करी और गोवध गिरोह से भी जुड़ा बताया जा रहा है।
रामू यादव पर भी गोरखपुर में दर्ज मामलों में वांछित था। दोनों के खिलाफ थाना एम्स में मुकदमा मु.अ.सं. 447/2025 धारा 109(1), 3(5) BNS व 3/25/27 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
यूपी के इस जिले में बंद रहेंगे सरकारी स्कूल, जानें क्यों और कब तक रहेगी छुट्टी; पढ़ें पूरी खबर
पुलिस टीम में थाना एम्स प्रभारी संजय कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय (शाहपुर), उ.नि. शैलेन्द्र प्रताप सिंह, अजय कुमार यादव, सत्यम मिश्रा, आकाश शुक्ला, आशीष दूबे, अवनीश पांडेय, सुधांशु सिंह समेत एम्स, शाहपुर व कैंट थाना के 22 पुलिसकर्मी शामिल रहे। एसएसपी राज करन नय्यर ने इस सफल मुठभेड़ में शामिल टीम की सराहना करते हुए कहा कि गोरखपुर में अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की तत्परता से एक बड़े अपराध की संभावना टल गई है।