

खजनी थाना क्षेत्र के मखानी स्कूल के पास सुबह-सुबह आमी नदी में स्नान करने गए लोगों ने कुछ ऐसा देखा जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। गांव में पुलिस टीम तैनात कर दी गई है जो मामले की जांच में जुट गई है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है।
थाना खजनी
Gorakhpur: खजनी थाना क्षेत्र के उनवल चौकी अंतर्गत मखानी स्कूल के नीचे सोमवार सुबह आमी नदी के तट पर एक अज्ञात महिला का शव उतरता हुआ मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने जब नदी में एक महिला का शव बहता हुआ देखा तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सूचना मिलते ही उनवल चौकी प्रभारी राजीव त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। महिला की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के थानों को सूचित कर पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
गांव में मचा हड़कंप
ग्रामीणों के अनुसार, सुबह करीब 6 बजे कुछ लोग नदी किनारे पशु चराने और स्नान करने पहुंचे थे। तभी उनकी नजर नदी के किनारे एक महिला के शव पर पड़ी। पहले तो उन्हें भ्रम हुआ, लेकिन पास जाकर देखा तो वह एक अज्ञात महिला का शव था। ग्रामीणों ने तत्काल चौकी पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस के अनुसार, महिला के शरीर पर साड़ी थी और उसके गले या शरीर पर किसी तरह के गंभीर चोट के निशान स्पष्ट रूप से नहीं मिले हैं। प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध मौत का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने आशंका जताई है कि शव किसी दूसरे स्थान से बहकर यहां पहुंचा हो सकता है। मृतका की पहचान और मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा।
आस-पास के थानों को किया अलर्ट
खजनी थाना प्रभारी ने अनूप सिंह बताया कि शव की शिनाख्त के लिए आसपास के सभी थानों को सूचना भेज दी गई है। महिला के हुलिये और वस्त्रों का विवरण भी साझा किया गया है ताकि परिजनों तक पहुंच बनाई जा सके। वहीं स्थानीय लोगों से भी मृतका की पहचान में सहयोग करने की अपील की गई है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अज्ञात महिला की मौत रहस्य बनी हुई है और पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुट गई है।