Gorakhpur News: जटाशंकर गुरुद्वारे से निकली नमन यात्रा, वीर साहिबजादों को श्रद्धांजलि

सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों- बाबा अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह — के अद्वितीय बलिदान की स्मृति में गोरखपुर में वीर बाल दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 26 December 2025, 2:36 PM IST
google-preferred

Gorakhpur: सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह के अद्वितीय बलिदान की स्मृति में गोरखपुर में वीर बाल दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर के प्रमुख गुरुद्वारा जटाशंकर से भव्य नमन यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

चार साहिबजादों के बलिदान को समर्पित आयोजन

उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू ने बताया कि हर वर्ष दिसंबर माह में 21 से 28 तारीख तक चार साहिबजादों के बलिदान को समर्पित कार्यक्रम पूरे विश्व में आयोजित किए जाते हैं। इसी क्रम में गोरखपुर के सभी गुरुद्वारों में विशेष दीवान, कीर्तन और अरदास का आयोजन किया गया है। 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा जटाशंकर से भव्य नमन यात्रा निकाली गई।

स्त्री या पुरुष- किसे लगााना चाहिए तुलसी का पौधा?

नमन यात्रा का भव्य मार्ग और आयोजन

सुबह कीर्तन और अरदास के उपरांत 10:30 बजे नमन यात्रा की शुरुआत हुई। यात्रा गुरुद्वारा जटाशंकर से निकलकर सुमेर सागर, विजय चौक, सिनेमा रोड, गणेश चौक, गोलघर और शास्त्री चौक होते हुए गुरुद्वारा पैडलेगंज पहुंची। पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। जगह-जगह श्रद्धालुओं में उत्साह और श्रद्धा का वातावरण देखने को मिला।

प्रदर्शनी और शहीदी समागम का आयोजन

नमन यात्रा से पूर्व गुरुद्वारा जटाशंकर परिसर में चार साहिबजादों के जीवन, त्याग और बलिदान पर आधारित एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन सांसद रवि किशन शुक्ल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह एवं वरिष्ठ नेता राजेश गुप्ता ने किया।

इसके साथ ही 28 दिसंबर को गुरुद्वारा जटाशंकर में महान शहीदी समागम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कीर्तन, कथा, अरदास एवं गुरु का लंगर होगा। विशेष बात यह है कि इस कार्यक्रम का संचालन बच्चों द्वारा किया जाएगा, जिससे आने वाली पीढ़ी को साहिबजादों के महान बलिदान से जोड़ा जा सके।

भाजपा नेता की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बाथरूम में मिला शव

श्रद्धा और एकता का संदेश

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, युवा एवं सिख समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए। आयोजन ने न केवल धार्मिक भावना को सशक्त किया बल्कि समाज में त्याग, साहस और एकता का संदेश भी दिया।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 26 December 2025, 2:36 PM IST