Gorakhpur: गीडा में नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार, करोड़ों की स्मैक-OG के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

जनपद गोरखपुर में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना गीडा क्षेत्र में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कई अवैध चीजें बरामद हुई है।

गोरखपुर: जनपद गोरखपुर में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना गीडा क्षेत्र में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध आर्गेनिक/हाइड्रोपोनिक बीडस (OG) और भारी मात्रा में स्मैक/हेरोइन के साथ छह शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद मादक पदार्थों की अनुमानित कीमत करीब 2 करोड़ 35 लाख रुपये बताई जा रही है।

यह है पूरा मामला

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण में एएनटीएफ यूनिट लखनऊ की टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान संदिग्ध वाहनों को रोका गया, जहां से तस्करी का खुलासा हुआ। पुलिस ने करीब 770 ग्राम अवैध आर्गेनिक/हाइड्रोपोनिक बीडस (OG) ओसियन ग्रीन और 01.025 किलोग्राम स्मैक/हेरोइन बरामद की।

कर्तव्य पथ पर बुंदेलखंड की गूंज: गणतंत्र दिवस 2026 में यूपी की झांकी ने दिखाया ‘विरासत से विकास’ का विजन

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान ,शमशाद अहमद उर्फ साहिल (खजनी, गोरखपुर) श्याम मोहन यादव (मिश्रौली, गोला बाजार, गोरखपुर) संतोष पाण्डेय (निबा, एकौना, देवरिया), जितेन्द्र गुप्ता (गजपुर, गगहा, गोरखपुर), राहुल दूबे (सुभाष नगर सूरजकुंड, तिवारीपुर, गोरखपुर), मनोज उर्फ सन्टू चौरसिया (मलाव, बेलीपार, गोरखपुर)

पुलिस ने आरोपियों के पास से 08 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 1,02,514 रुपये नकद (चिटबंद) और तस्करी में प्रयुक्त 02 चार पहिया वाहन भी जब्त किए हैं। बरामदगी के आधार पर थाना गीडा में मु0अ0सं0-34/2026 के तहत धारा 8/20/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

कैंची धाम में अचानक बढ़ी भीड़ का सच आया सामने, बर्फबारी वाली तस्वीर की सच्चाई क्या है?

इस पूरी कार्रवाई में एएनटीएफ लखनऊ व बाराबंकी की टीम के साथ थाना गीडा पुलिस की अहम भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से नशे की खेप की सप्लाई में संलिप्त था और इनके नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है।

नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति

गणतंत्र दिवस के मौके पर हुई इस कार्रवाई को पुलिस प्रशासन ने नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का मजबूत संदेश बताया है। पुलिस ने साफ किया है कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जाएगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 26 January 2026, 8:51 PM IST

Advertisement
Advertisement