हिंदी
गोला थाना क्षेत्र के ग्राम भवाजीतपुर में जमीनी विवाद ने सोमवार को उस समय हिंसक रूप ले लिया, जब दो पक्षों के बीच हुई भीषण मारपीट में दोनों ओर के कई लोग घायल हो गए। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। पु
गोला थाना
Gorakhpur: गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के ग्राम भवाजीतपुर में जमीनी विवाद ने सोमवार को उस समय हिंसक रूप ले लिया, जब दो पक्षों के बीच हुई भीषण मारपीट में दोनों ओर के कई लोग घायल हो गए। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस मुकदमा दर्ज करते हुए कुल 11 नामजद और 10 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक पक्ष की ओर से रंजीत कुमार पुत्र मिश्रिलाल निवासी ग्राम भवाजीतपुर ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे जमीन को लेकर उसकी पत्नी प्रमिला के साथ गांव के ही सुनील पुत्र प्रेमचंद, प्रेमचंद पुत्र झिनकू, समीर पुत्र प्रेमचंद, रीता देवी पत्नी समीर, नीलू देवी पत्नी अरविंद, अरविंद पुत्र महादेव तथा महादेव पुत्र धनई ने गाली-गलौज करते हुए विवाद किया।
Gorakhpur News: 45 मिनट में सेवानिवृत्त लेखपाल के घर से 84 लाख गायब, क्या है पूरा मामला?
आरोप है कि इसी रंजिश को लेकर शाम करीब 5:30 बजे उक्त सात नामजद आरोपियों के साथ आठ अज्ञात लोग भी मौके पर पहुंचे और रंजीत कुमार, उसकी पत्नी प्रमिला तथा मां रामवती देवी पर लाठी, डंडा, रॉड व लात-मुक्कों से हमला कर दिया। इस हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में पुलिस ने 7 नामजद व 8 अज्ञात, कुल 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Gorakhpur Crime: घर से निकले अधेड़ के साथ अचानक हुआ ऐसा हादसा, इलाके में मचा हड़कंप
वहीं दूसरे पक्ष की ओर से सुनील कुमार पुत्र प्रेमचंद निवासी भवाजीतपुर ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि सोमवार की शाम करीब 6 बजे उसके पट्टीदार रंजीत और धर्मेंद्र पुत्रगण मिश्रिलाल शराब के नशे में उसके दरवाजे पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि उनके साथ रमावती देवी पत्नी मिश्रिलाल, प्रमिला पत्नी रंजीत तथा दो अज्ञात लोग भी थे। इस हमले में सुनील, उसके पिता प्रेमचंद तथा बीच-बचाव करने आईं नीलू देवी और रीता देवी घायल हो गईं।
इस मामले में पुलिस ने 4 नामजद व 2 अज्ञात, कुल 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराएं 191(2), 115(2), 352 एवं 351(3) के तहत केस पंजीकृत कर लिया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ल ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।