

गोरखपुर में पुलिस ने धोखाधड़ी के एक बड़े मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त अखिलेश यादव को गिरफ्तार किया है। अखिलेश पर अपने साथियों के साथ मिलकर जमीन दिलाने के नाम पर 1.5 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है। पढिए पूरी खबर
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस ने धोखाधड़ी के एक बड़े मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त अखिलेश यादव को गिरफ्तार किया है। अखिलेश पर अपने साथियों के साथ मिलकर जमीन दिलाने के नाम पर 1.5 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गोरखपुर राजा करन नय्यर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई, जिसका मकसद धोखाधड़ी जैसे अपराधों पर अंकुश लगाना और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाना है।
क्या है पूरा मामला
घटना का विवरण थाना कैंट में दर्ज मुकदमा संख्या 637/2024, धारा 420/120B भारतीय दंड संहिता (भा.द.सं.) के तहत सामने आया। शिकायत के अनुसार, अखिलेश यादव ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पीड़ित को जमीन दिलाने का झांसा देकर करीब 1.5 करोड़ रुपये हड़प लिए। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले में पुलिस अधीक्षक (नगर) के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी (कैंट) के पर्यवेक्षण में कैंट थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
सटीक सूचना के आधार पर अभियुक्त
टीम का नेतृत्व वरिष्ठ उप-निरीक्षक (व.उ.नि.) विनोद कुमार सिंह ने किया, जिसमें उप-निरीक्षक सुधांशु सिंह (चौकी प्रभारी रेलवे), उप-निरीक्षक रवि प्रकाश कुंवर (चौकी प्रभारी मोहद्दीपुर), कांस्टेबल सुनील यादव और कांस्टेबल आशीष चौधरी शामिल थे। इस टीम ने अथक प्रयासों और सटीक सूचना के आधार पर अभियुक्त अखिलेश यादव, पुत्र बालिंद यादव, निवासी ग्राम औराडार, थाना बनकट, जिला संतकबीर नगर, को धर दबोचा।
सुनियोजित तरीके से इस अपराध को अंजाम
पुलिस ने बताया कि अखिलेश यादव इस घोटाले का मुख्य सरगना था और अपने साथियों के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से इस अपराध को अंजाम दिया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस अन्य सह-अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी कर रही है। एसएसपी गोरखपुर ने कहा कि जनता का भरोसा बनाए रखने के लिए पुलिस धोखाधड़ी जैसे अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इस मामले ने क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, और लोग पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं।
Raebareli News: शहीद स्मारक स्थल पर हिंदी दिवस का आयोजन, योग साधकों की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम