गोरखपुर: परिवार परामर्श केंद्र ने टूटते रिश्तों को दी नई जिंदगी, तीन दंपतियों का फिर से मिलन

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में उस वक्त कुछ परिवार के चहरे पर खुशी देखने को मिली जब बिछड़े लोगों को एक संस्थान ने मिलाया। महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और समर्पण से टूटने की कगार पर पहुंच चुके तीन परिवारों को फिर से जोड़ने में सफलता हासिल की है।

Gorakhpur : महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और समर्पण से टूटने की कगार पर पहुंच चुके तीन परिवारों को फिर से जोड़ने में सफलता हासिल की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद गोरखपुर  राज करन नय्यर के निर्देशानुसार, परिवार परामर्श केंद्र की टीम ने आपसी सूझबूझ, संवाद और प्रभावी काउंसलिंग के माध्यम से तीन दंपतियों सुंदरी और अजय, रोशनी और रवि, सत्यभामा और विशाल के बीच चले आ रहे मनमुटाव को समाप्त कर उनके रिश्तों को नया जीवन दिया। परिवार परामर्श केंद्र की टीम ने इन प्रकरणों में लगातार काउंसलिंग सत्र आयोजित किए।

काउंसलरों ने दोनों पक्षों को समझाने में गहरी रुचि दिखाई और उनके बीच विश्वास की डोर को मजबूत किया। काउंसलिंग के दौरान, पति-पत्नी और उनके परिवार वालों को आपसी समझ और सहयोग की महत्ता समझाई गई। इसका परिणाम यह हुआ कि तीनों दंपति बिना किसी दबाव के, खुशी-खुशी एक साथ रहने को तैयार हो गए। उन्होंने भविष्य में अपनी जिम्मेदारियों को मिलकर निभाने का संकल्प लिया।

इस उपलब्धि में काउंसलर श्री योगेंद्र गौड़, श्री वशिष्ठ राय, श्रीमती मेनका अग्रहरी, श्री अवनीश चौधरी, उप निरीक्षक ब्यूटी सिंह, मुख्य आरक्षी कौशल्या चौहान, आरक्षी अनीता यादव, आरक्षी मनीषा दुबे, आरक्षी शिखाश्री, आरक्षी अनीषा चौहान और आरक्षी शिल्पा कुशवाहा की भूमिका सराहनीय रही। इनके अथक प्रयासों और संवेदनशील दृष्टिकोण ने न केवल परिवारों को टूटने से बचाया, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी दिया।

Gorakhpur Fire: गोरखपुर में आग का तांडव, धुएं का गुबार देख मचा हड़कंप

परिवार परामर्श केंद्र, गोरखपुर ने इन दंपतियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। यह केंद्र लंबे समय से पारिवारिक विवादों को सुलझाने और रिश्तों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Gorakhpur News: डीएम ने बढ़ाई जवाबदेही, फरियादियों की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए दिए कड़े निर्देश

इस तरह की पहल न केवल परिवारों को एकजुट करती है, बल्कि समाज में सौहार्द और विश्वास को भी बढ़ावा देती है। गोरखपुर पुलिस और परिवार परामर्श केंद्र की यह पहल अन्य जिलों के लिए भी एक प्रेरणा है।

Gorakhpur Crime: गोरखपुर में हत्या का दिल दहला देने वाला मामला, पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 21 August 2025, 7:59 PM IST