

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बुधवार को आग का तांडव देखने को मिला। जनपद के हलसीगंज मार्केट में प्रसिद्ध भगेलू समोसे के दुकानदार प्रहलाद मोदनवाल के मकान में भीषण आग लग गई। मकान से अचानक धुआं निकलता देख स्थानीय लोग मकान की तरफ भागे और अंदर फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
मकान में लगी आग
Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बुधवार को आग का तांडव देखने को मिला। जनपद के हलसीगंज मार्केट में प्रसिद्ध भगेलू समोसे के दुकानदार प्रहलाद मोदनवाल के मकान में भीषण आग लग गई।
मकान से अचानक धुआं निकलता देख स्थानीय लोग मकान की तरफ भागे और अंदर फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। आग की सूचना पर फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
गोरखपुर में आग का तांडव
➡️हलसीगंज मार्केट में मकान में लगी भीषण आग
➡️धुएं का गुबार देख लोगों का लगा हुजुम
➡️स्थानीय लोगों ने परिजनों को निकाला बाहर
➡️फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंची#Gorakhpur #Fire pic.twitter.com/iCj95rM94X— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 21, 2025
बताया जा रहा है जिस समय आग लगी उस समय घर के अंदर परिवार के चार-पांच लोग मौजूद थे। आनन-फानन में जैसे ही लोगों ने मकान से धुआं निकलते देख तुरंत अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला जिससे समय रहते बड़ा हादसा टल गया। एसओ राजघाट और पुलिस टीम के साथ मौके पर उपस्थित रही। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की रही हैँ।