Gorakhpur DM ने पीडब्ल्यूडी और बिजली विभाग को लगाई फटकार, दिया ये निर्देश

गोरखपुर डीएम ने पीडब्ल्यूडी और बिजली विभाग को फटकार लगाई और सड़क मरम्मत और बिजली आपूर्ति में सुधार के सख्त निर्देश दिए। डीएम ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नाला निर्माण में लापरवाही बरतने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

Gorakhpur: गोरखपुर जिलाधिकारी ने मंगलवार को अपने कार्यालय में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियरों (जेई) के साथ आयोजित बैठक में दोनों विभागों के कार्यों में लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाया। डीएम ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नाला निर्माण में लापरवाही बरतने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

बिजली विभाग को लेकर डीएम ने बिजली आपूर्ति को सुचारू करने, ओवरलोड ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने और खराब ट्रांसफार्मरों को 24 से 48 घंटे में बदलने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने बिजली चोरी रोकने और राजस्व वसूली बढ़ाने पर जोर देते हुए उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित समाधान करने को कहा। डीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों में बार-बार ट्रांसफार्मर खराब होने की समस्या को गंभीरता से लिया और उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए।

उपभोक्ता सेवा और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए डीएम ने अधिकारियों को उपभोक्ताओं के साथ बेहतर व्यवहार करने, उनके फोन समय पर रिसीव करने और सही जानकारी देने को कहा। जर्जर तारों, पुराने खंभों और खुले में लगे ट्रांसफार्मरों को तत्काल ठीक करने और खतरनाक स्थानों पर बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए गए ताकि जन व पशुहानि को रोका जा सके।

डीएम ने “झटपट पोर्टल” पर आने वाले उपभोक्ता आवेदनों का समय पर निस्तारण करने और विशेष रूप से दिव्यांगों की शिकायतों का उनके घर जाकर समाधान करने का आदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि विद्युत आपूर्ति में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक का मुख्य उद्देश्य पीडब्ल्यूडी और बिजली विभाग के कार्यों में सुधार लाना और जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना था। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी हिमांशु वर्मा सहित पीडब्ल्यूडी और बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर मौजूद रहे।
संदेश साफ है: जनता की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि, लापरवाही की कोई जगह नहीं।

 

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 12 August 2025, 9:52 PM IST