ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी: लखीमपुर खीरी से दिल्ली का सफर होगा अब और भी आसान, रेलवे चलाएगा नई स्पेशल ट्रेन

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जनपद में नई स्पेशल ट्रेन शुरू होने वाली है, जो दिल्ली का सफर आसान बनाएगी। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 24 May 2025, 10:45 AM IST
google-preferred

लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जो जिले वासियों के लिए खुशखबरी है। बता दें कि भारतीय रेलवे के उत्तर रेलवे ज़ोन ने एक नई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। जिसके बाद जिले में खुशियों का माहौल बन गया। सदियों बीत जाने के बाद लखीमपुर से दिल्ली के लिए जिले वासियों को ट्रेन की यात्रा नसीब होगी।

ऑनलाइट बुकिंग शुरू
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आगामी 25 मई से 13 जुलाई तक (15 फेरों) नई दिल्ली से ऐशबाग वाया चंदौसी बरेली पीलीभीत लखीमपुर सीतापुर सिधौली चलाने की घोषणा की है। जिसकी IRCTC पर ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है।

स्पेशल ट्रेन का फेयर
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इस ट्रेन में 10 साधारण डब्बे (स्टेशन से टिकट लेकर बैठने वाले) जिनका किराया लखीमपुर से नई दिल्ली तक लगभग 150/- रुपये होगा और 7 स्लीपर के डब्बे लगेंगे (ऑनलाइन स्लीपर रिजर्वेशन वाले) जिसका किराया 385/- रुपए है।

ये है स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग
यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को नई दिल्ली से रात्रि 9 बजकर 35 मिनट पर प्रस्थान करेगी जो मुरादाबाद चंदौसी बरेली पीलीभीत के रास्ते सुबह 8 बजकर 30 मिनट बजे गोला गोकर्णनाथ और लखीमपुर 9 बजे होते हुए दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक लखनऊ के ऐशबाग पहुंचेगी।

वापसी ट्रेन का समय
ठीक इसी तरह वापसी में यह ट्रेन ऐशबाग से प्रत्येक शनिवार और सोमवार को शाम 6 बजकर 45 मिनट पर प्रस्थान करेगी जो सिधौली सीतापुर के रास्ते लखीमपुर रात्रि 9 बजकर 20 मिनट बजे और गोला गोकर्णनाथ रात्रि 9 बजकर 50 मिनट पीलीभीत बरेली चंदौसी मुरादाबाद के रास्ते सुबह 11 बजे तक नई दिल्ली पहुंचेगी। यदि इस ट्रेन को अच्छा रेवेन्यू मिला तो यह आगे भी चलती रहेगी।

मैलानी जंक्शन से नई दिल्ली के लिए चलेगी एक ट्रेन

लखीमपुर खीरी में इससे पहले भी नई दिल्ली के लिए ट्रेन संचालन संभावना जताई गई थी। बता दें कि मैलानी से नई दिल्ली के लिए एक ट्रेन संचालन की उम्मीद जगी है। रेलवे बोर्ड से जारी पत्र में 23 मई से ट्रेन संचालन की बात कही गई। दिल्ली के लिए ट्रेन संचालन होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। जिले में भले ही बड़ी लाइन है, लेकिन अभी तक दिल्ली के लिए कोई भी ट्रेन नहीं है। इसकी वजह से जिले के लोगों के लिए दिल्ली जाना मुश्किल होता है। लोग बरेली से ट्रेन पकड़ते या फिर बस से जाते हैं।

Location : 
  • Lakhimpur Kheri

Published : 
  • 24 May 2025, 10:45 AM IST