हिंदी
सुल्तानपुर के कूरेभार क्षेत्र में 13 वर्षीय किशोरी की हत्या का मामला सामने आया है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, जबकि पुलिस जांच में जुटी है। परिजनों ने दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
दिनदहाड़े मासूम का रेता गला
Sultanpur: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र अंतर्गत कुदारन गलिबहा गांव से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार दोपहर करीब 3:55 बजे एक 13 वर्षीय किशोरी की हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस घटना से पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल है, जबकि पीड़ित परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मृतका की पहचान जानवी (13) के रूप में हुई है, जो कुदारन गलिबहा निवासी संतोष की पुत्री थी। जानवी पढ़ाई कर रही थी और घर पर सामान्य दिनचर्या में थी। अचानक हुई इस घटना ने परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के बाद जानवी गंभीर रूप से घायल अवस्था में घर से बाहर आई। उस समय घर के बाहर मौजूद ग्रामीणों ने उसे देखा। गांव निवासी आशीष यादव ने बताया कि जानवी अत्यंत कमजोर स्थिति में थी और बोल पाने में असमर्थ लग रही थी। उसने इशारों से कागज और पेन मांगा, जिस पर उसने अपनी मां और दादा के खेत में होने की बात लिखी और पिता का फोन नंबर भी लिखा। इसके बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ी।
हत्यारों की दोस्त बनी सुल्तानपुर पुलिस! मृतक के बेटे से कहा- गोली मार दें? जानें पूरा मामला
घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों की मदद से जानवी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूरेभार ले जाया गया। वहां मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से जैसे ही मौत की सूचना परिजनों को मिली, परिवार में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
परिजनों ने इस घटना को हत्या बताते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजनों की तहरीर मिलने पर संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। जांच के हर पहलू को गंभीरता से देखा जा रहा है ताकि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
सुल्तानपुर में श्रद्धालुओं की बस पलटी, ट्रेलर की टक्कर से हुआ बड़ा हादसा; पढ़ें पूरी खबर
जानवी की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मां-बाप और रिश्तेदारों का कहना है कि बच्ची किसी से दुश्मनी नहीं रखती थी और उसकी हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग इस जघन्य घटना से सहमे हुए हैं।
इस घटना ने क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। ग्रामीणों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और दोषी को जल्द पकड़ने की मांग की है।