

हरदोई में उस समय हड़कंप मचा जब एक घर से दो आर्थियां उठी, जिसे देख पूरा गांव रो पड़ा। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
एक परिवार के दो सदस्य की मौत
हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में पिहानी इलाके के टंडौना गांव में आज उस समय हर कोई गमगीन हो गया जब एक घर से पिता पुत्र की एक साथ दो अर्थियां उठीं। बता दें कि हरदोई के पिहानी कोतवाली क्षेत्र के टंडौना गांव में रविवार सुबह एक परिवार पर दोहरा दुख पड़ा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय शोभित सिंह खेत में स्थित कुएं के पास लेटे हुए थे। तभी अचानक असंतुलित होकर कुएं में गिर गए। कुएं में गिरने से उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच। जैसे ही पंचायतनामा की कार्रवाई चल ही रही थी कि शोभित के पिता यदूवीर सिंह की भी अचानक मौत हो गई।
पिता को था कैंसर
बता दें कि यदुवीर सिंह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और मरणासन्न स्थिति में थे। बेटे की मौत का सदमा वह बर्दाश्त न कर पाए और सदमे में उन्होंने भी अपने प्राण त्याग दिए। जिसके बाद परिजनों और ग्राम वासियों के विशेष अनुरोध पर मानवीय आधार पर दोनों के पोस्टमार्टम न करने का निर्णय लिया गया।
पंचायतनामा के बाद परिजनों को सौंपे शव
पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। जिसके बाद पिता और पुत्र की अर्थी एक साथ उठी तो हर कोई अपने आंसू न रोक पाया। पिता-पुत्र की एक साथ अर्थियां निकलने से पूरे गांव में शोक की लहर है।
अन्य मामला
महराजगंज जनपद के फरेंदा क्षेत्र के गनेशपुर गांव में पति द्वारा पेट्रोल डालकर जलाई गई गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद से ही अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही पीड़िता ने शनिवार शाम करीब सात बजे मेडिकल कॉलेज में अंतिम सांस ली। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पूरे इलाके में शोक का माहौल है। पीड़िता कई दिनों से अस्पताल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही थी, जिसके बाद बीते दिन शनिवार को उसकी मौत हो गई।
जानिए क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये घटना बीती रविवार रात की है, जब गनेशपुर निवासी गोविंद चौहान (30 वर्ष) का अपनी पत्नी सुमन (28 वर्ष) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद ने इतना भयावह रूप ले लिया कि गोविंद ने अपनी आठ माह की गर्भवती पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग की लपटों में घिरी सुमन बुरी तरह झुलस गई।