

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक दोस्त घर से अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने निकला था। लेकिन उसे क्या पता था एक बड़ा हादसा उसका इंतजार कर रहा है, जोकि उसके परिवार की जिंदगी बदल देगा।
सोनभद्र में हादसा
Sonbhadra: ओबरा में एक युवक गौरव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। गौरव बुधवार को दोस्तों के साथ पार्टी करने निकला था, लेकिन कुछ ही समय बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए गहन और सघन जांच की मांग की है।
गौरव की बहन रुचि कुमारी ने बताया कि गौरव बुधवार सुबह लगभग 11 बजे नाश्ता कर दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए घर से निकला था। दिन में कई बार फोन पर बातचीत हुई, जिसमें गौरव ने बताया कि वह दोस्तों के साथ है और शाम तक घर आने का वादा भी किया। लेकिन शाम 4 से 5 बजे के बीच, एक दोस्त रतन सिंह ने परिवार को फोन कर बताया कि गौरव डिग्री कॉलेज के पास एक पेट्रोल पंप के निकट गिरा हुआ मिला है।
No Handshake Controversy: एक बार फिर गरमाया माहौल, विवाद पर इस अंपायर ने PCB को लगाई जमकर लताड़
परिजनों के अनुसार, गौरव को कुछ लड़कों द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। उनका आरोप है कि वे लड़के गौरव को सट्टा खेलने के लिए पैसे देते थे, जो करीब डेढ़ साल से चल रहा था। गौरव की मां ने इस बारे में थाने में भी शिकायत दर्ज कराई थी। परिवार का कहना है कि यह मौत सामान्य नहीं, बल्कि हत्या की घटना हो सकती है, इसलिए सघन जांच होनी चाहिए। गौरव के फोन पर पिछले तीन दिनों से अनजान नंबरों से कॉल आ रहे थे, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था।
ब्रेकिंग: सोनभद्र (ओबरा)
दोस्तों संग पार्टी करने गया युवक संदिग्ध हालात में मृत मिला।
मृतक गौरव (20) के मुंह से निकला झाग, सट्टेबाजी में लेनदेन के चलते ज़हर देने का आरोप।
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, पुलिस जांच में जुटी।#Sonebhadra #BreakingNews #Crime pic.twitter.com/UZaCW5O8kS— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 19, 2025
रतन सिंह ने बताया कि बुधवार को लगभग 3:30 बजे गौरव उनके साथ बिरयानी खाने गया था। इसके बाद कुछ लड़कों ने गौरव को बुलाया, जहां पैसों के लेन-देन को लेकर बातचीत हुई। गौरव ने कहा कि वह ताज़ा होकर वापस आता है, लेकिन कुछ ही देर बाद वह निजी होटल के पीछे गिरा हुआ मिला। दोस्तों ने उसे उठाया और घर भेजने की कोशिश की, लेकिन वह शारदा मंदिर के पास उतर गया। बाद में जब दोस्तों ने गौरव के घर का पता किया तो वह टंकी के पास था, जहां उसके मुंह से झाग निकल रहा था।
गौरव को तुरंत परियोजना अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचा नहीं सके। दोस्तों ने कहा कि झाग निकलने से ऐसा लग रहा था कि गौरव ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया हो।
परिवार ने पुलिस और प्रशासन से अपील की है कि इस मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की जाए ताकि मौत के असली कारणों का पता चल सके। साथ ही वे चाहते हैं कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले।