

महराजगंज में ओवरटेक की कोशिश में परिवहन विभाग की तीन बसें टकरा गईं, जिसमें 29 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और प्रशासन घटना की जांच कर रहे हैं। घायलों की सूची भी जारी की गई है।
मरीजों का हाल जानते जिलाधिकारी
Maharajganj: शुक्रवार सुबह जिले के भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत अगया पुल के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की तीन सरकारी बसें ओवरटेक की होड़ में आपस में भिड़ गईं। इस हादसे में 29 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। अधिकारियों ने चिकित्सकों को निर्देश दिया है कि घायलों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही न हो।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक ओवरटेक करने के चक्कर में संतुलन खो बैठे और देखते ही देखते तीनों बसें आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि यात्री सीट से उछलकर गिर पड़े और कई को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Apple iPhone 17 सीरीज के दीवाने हुए लोग, खरीदने के लिए आधी रात से लगाई लाइन- देखें VIDEO
घायलों की सूची