

रायबरेली में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां मानसिक रूप से विछिप्त युवक को चोर बताकर उसे पानी में डुबो डुबोकर पीटा गया है। पुलिस ने मानसिक विछिप्त युवक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।पढिये पूरी खबर
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां मानसिक रूप से विछिप्त युवक को चोर बताकर उसे पानी में डुबो डुबोकर पीटा गया है। पुलिस ने मानसिक विछिप्त युवक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, मामला डीह थाना इलाके का है। यहाँ एक युवक के साथ अमानवीय करते हुए वीडियो वायरल हुआ तो यहाँ जगदीशपुर के रहने वाले राजेंद्र ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो में पिट रहा युवक उनका भाई है। राजेंद्र ने अपने भाई की मेडिकल रिपोर्ट आदि देते हुए पुलिस को बताया कि नसीराबाद थाना इलाके में पूरे निरही के रहने वाले रंजीत आदि ने उसके भाई को चोर बताकर उसकी पिटाई करते हुए उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया है। डीह थाने कि पुलिस ने वायरल वीडियो और तहरीर के आधार पर रंजीत आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक के भाई राम सुमेर ने डीह थाने में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एक प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस ने इस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। डीह थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है। उन्होंने पुष्टि की कि इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। गौरतलब है कि इस प्रकार की घटना शर्मसार कर करने वाली है।मानसिक रूप से विछिप्त युवक को चोर बताकर उसे पानी में डुबो डुबोकर पीटा गया है।