गोरखपुर : कुशीनगर में 36 पुलिसकर्मी लाइनहाजिर, एडीजी ने दिखाई सख्ती

गोरखपुर जोन के एडीजी मुथा अशोक जैन ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कुशीनगर जिले में एक साथ 36 पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया। यह कदम पशु तस्करी के मामलों में मिली लापरवाही और साठगांठ की शिकायतों के बाद उठाया गया है।पढिए पूरी खबर

गोरखपुर:  गोरखपुर जोन के एडीजी मुथा अशोक जैन ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कुशीनगर जिले में एक साथ 36 पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया। यह कदम पशु तस्करी के मामलों में मिली लापरवाही और साठगांठ की शिकायतों के बाद उठाया गया है। एडीजी ने साफ कहा है कि किसी भी कीमत पर अपराधियों और तस्करों के नेटवर्क को पनपने नहीं दिया जाएगा। पुलिस विभाग में जवाबदेही तय करने और सख्ती बरतने का यह अब तक का सबसे बड़ा कदम माना जा रहा है।

क्या है पूरी खबर

कार्रवाई की जद में आए पुलिसकर्मियों में 2 थाना प्रभारी और 3 चौकी प्रभारी शामिल हैं। इसके अलावा 2 निरीक्षक, 6 उपनिरीक्षक, 8 हेड कांस्टेबल और 20 सिपाही भी लाइनहाजिर किए गए हैं। एडीजी जैन ने चेतावनी देते हुए कहा कि तैनाती के दौरान लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिन पुलिसकर्मियों का पशु तस्करों से कोई भी प्रकार का संबंध पाया गया, उनके खिलाफ विभागीय जांच से लेकर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

वाहनों से तस्करी की गतिविधियां लगातार सामने...

सूत्रों के अनुसार, कुशीनगर और आसपास के इलाकों में लंबे समय से पशु तस्करी का नेटवर्क सक्रिय है। ट्रकों और छोटे वाहनों से तस्करी की गतिविधियां लगातार सामने आ रही थीं। शिकायतें थीं कि कुछ पुलिसकर्मी इस धंधे में लापरवाही बरतते हैं और कई बार साठगांठ भी हो जाती है। इस पर एडीजी ने खुद संज्ञान लिया और जांच कराते हुए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया।

चौकियों की गतिविधियों पर नजर

एडीजी जैन ने कहा कि गोरखपुर रेंज में सख्त अभियान चलाया जा रहा है। सभी थानों और चौकियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। मार्गों का अवलोकन रेंज स्तर से किया जा रहा है ताकि तस्करी के लिए कोई रास्ता सुरक्षित न बचे। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में पशु तस्करी में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) जैसी कठोर धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

लापरवाह पुलिसकर्मियों की खैर नहीं

उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिसकर्मियों का दायित्व जनता की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण है। यदि कोई अपनी जिम्मेदारी से चूकता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। एडीजी का यह संदेश पुलिस महकमे में खलबली मचाने वाला साबित हुआ है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अन्य जिलों में भी इसी तरह की सख्ती देखने को मिलेगी। एडीजी मुथा अशोक जैन ने कहा— “पशु तस्करों का नेटवर्क पूरी तरह ध्वस्त किया जाएगा। किसी भी पुलिसकर्मी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। यह अभियान लगातार चलेगा।” इस कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि गोरखपुर रेंज में अब लापरवाह पुलिसकर्मियों की खैर नहीं है और अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।

उत्तराखंड की स्थाई राजधानी गैरसैंण को लेकर आर-पार की लड़ाई का ऐलान, 21 को जंतर मंतर पर विशाल प्रदर्शन

 

Location :