नैनीताल घूमकर लौट रहे राजस्थान के बदमाशों ने की कार चोरी, पुलिस ने गढ़मुक्तेश्वर से पकड़ा

बाजपुर क्षेत्र से चोरी हुई क्रेटा कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। राजस्थान के दो बदमाश नैनीताल घूमने के बाद लौटते समय कार चुराकर ले गए थे। पुलिस ने गढ़मुक्तेश्वर से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

रुद्रपुर:  उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर क्षेत्र से चोरी हुई कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में राजस्थान के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। टीम ने चोरी की गई क्रेटा कार के साथ एक और कार भी कब्जे में ली है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

क्या है पूरी खबर?

जानकारी के मुताबिक,  10 सितंबर को बाजपुर के संदीप कुमार ने कोतवाली पुलिस को बताया था कि उसकी क्रेटा कार अज्ञात लोगों ने चोरी कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। सबूत मिलने के बाद पुलिस ने अलग अलग टीमें बनाईं और उत्तराखंड उत्तर प्रदेश हरियाणा दिल्ली और राजस्थान तक छानबीन शुरू की।

Asia Cup 2025: सुपर-4 में कब किसके साथ होगी भारत की भिड़ंत? यहां जानें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

फ्लाईओवर के नीचे से क्रेटा कार को बरामद

18 सितंबर को मुखबिर से पता चला कि चोरी की गई कार गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में देखी गई है। पुलिस तुरंत वहां पहुंची और फ्लाईओवर के नीचे से क्रेटा कार को बरामद कर लिया। इसी दौरान पुलिस ने मौके से दो आरोपी हनुमान सिंह गुज्जर उर्फ हन्नी और सतीश गुज्जर को पकड़ लिया। दोनों आरोपी राजस्थान के दौसा जिले के रहने वाले हैं।

नदियों के बढ़ते जलस्तर पर अलर्ट: DM संतोष कुमार शर्मा ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

दोनों को अदालत में पेश कर जेल भेजा

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने उनकी निशानदेही पर स्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त की। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह 8 सितंबर को नैनीताल घूमने आए थे और लौटते वक्त उन्होंने बाजपुर क्षेत्र से कार चोरी कर ली। जांच में यह भी सामने आया कि दोनों के खिलाफ राजस्थान में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

IND vs OMAN: भारत ने मुकाबले से पहले किया खास अभ्यास, खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी ने बढ़ाई चर्चाएं!

 

 

Location :