अखिलेश यादव की ओर से मृतक किसान परिवार को एक लाख रुपये की सहायता- सुशील टिबड़ेवाल

महराजगंज के सिसवा क्षेत्र में एक दुखद घटना में किसान रमाशंकर चौरसिया खाद की बोरी के नीचे दबकर मृत्यु के शिकार हो गए। पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए इसे सरकारी लापरवाही का परिणाम बताया। उन्होंने मृतक के परिवार को सांत्वना दी और समाजवादी पार्टी की ओर से आर्थिक सहायता की घोषणा की।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 21 August 2025, 4:28 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज जिले के सिसवा क्षेत्र में 14 अगस्त को एक बेहद दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई। किसान रमाशंकर चौरसिया खाद लेने के लिए सिसवा बाजार स्थित साधन सहकारी समिति गए थे, जहां खाद की बोरी के नीचे दबकर उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना ने पूरे पूर्वांचल को हिलाकर रख दिया है और किसानों की बढ़ती समस्याओं को उजागर किया है। यह घटना न केवल एक किसान के दुख को दर्शाती है, बल्कि पूरे किसान समाज की बेबसी और पीड़ा का प्रतीक बन गई है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराजगंज से समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विधासागर यादव भी मौजूद रहे।

पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल का बयान

इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और सिसवा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने गुरुवार को अपने कैंप कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने इस दर्दनाक घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, "यह घटना सिर्फ एक किसान की नहीं, बल्कि पूरे किसान समाज की स्थिति और समस्याओं को उजागर करती है।" उन्होंने कहा कि रमाशंकर चौरसिया केवल अपने खेत के लिए एक बोरी यूरिया लेने गए थे, लेकिन दुर्भाग्यवश खाद की बोरी के नीचे दबकर उनकी मृत्यु हो गई। टिबड़ेवाल ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे सरकारी लापरवाही और खाद की व्यवस्था में भारी अव्यवस्था का परिणाम बताया।

मृतक परिवार से मिले पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल

आर्थिक सहायता की घोषणा

टिबड़ेवाल ने आगे कहा कि इस घटना के बाद वह समाजवादी पार्टी के जिला संगठन के साथ मृतक किसान के घर गए थे, जहां उन्होंने उनके शोक-संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और अपनी ओर से यथासंभव आर्थिक सहायता भी प्रदान की। उन्होंने यह भी बताया कि इस विषय पर उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से फोन पर बात की और उन्हें किसान रमाशंकर चौरसिया के मामले में अव्यवस्था और लापरवाही की पूरी जानकारी दी। इसके बाद अखिलेश यादव ने मृतक किसान के परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

तेरहवीं संस्कार में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधित्व

इस घटना के बाद टिबड़ेवाल ने बताया कि किसान रमाशंकर चौरसिया का तेरहवीं संस्कार 29 अगस्त को सिसवा स्थित उनके निवास स्थान पर आयोजित किया जाएगा। इस संस्कार में समाजवादी पार्टी की ओर से एक वरिष्ठ नेता लखनऊ से शोक-संवेदना प्रकट करने के लिए उपस्थित रहेंगे। टिबड़ेवाल ने कहा, "समाजवादी पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी है और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए संघर्ष करती रहेगी।"

किसानों के मुद्दों पर सपा का रुख

सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी जनपद के किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और उनकी समस्याओं को सत्ता तक पहुंचाने का काम करती रहेगी। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि यह घटना किसानों की बढ़ती समस्याओं को बताती है और सरकार से किसानों के लिए बेहतर सुविधाओं और संसाधनों की व्यवस्था की मांग की है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 21 August 2025, 4:28 PM IST