कानपुर पहुंचे पूर्व डिप्टी शर्मा दिनेश शर्मा: कांग्रेस पर किया तीखा हमला, ब्राह्मण राजनीति पर बोली यह बात

पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने यह भी बताया कि मोदी सरकार भारत के किसानों के हित के लिए सीधे अमेरिका से टकराव लेने का काम किया है और अमेरिका के सभी प्रोडक्ट को भारत में भेजे जाने पर रोक लगा दी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 23 August 2025, 10:57 PM IST
google-preferred

Kanpur: उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। जिसमें उनका कहना है कि कांग्रेस की सरकार में चुनाव आयोग को बंधक बना कर रखा जाता था। इसके साथ ही उनका कहना है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब भारत का सीधा कम्पटीशन अमेरिका से है। कांग्रेस सरकार में पाकिस्तान से रहता था, वहीं उन्होंने मोदी सरकार द्वारा तीन कानून प्रस्ताव की चर्चा करते हुए कहा कि जब मोदी सरकार भारत के लिए कुछ अच्छा करने जाती है, तब कांग्रेस उस अच्छे कार्यों को लेकर धरना प्रदर्शन करने में जुट जाती है।

कानपुर पहुंचे हुए थे पूर्व डिप्टी सीएम 

पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा कानपुर पहुंचे हुए थे, जहां वह कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। जिसके चलते वह सबसे पहले ज्योतिषाचार्य के ए दूबे पद्मेश द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन का हिस्सा और उसके बाद वह पंडित शिवाकांत के घर पहुंचे, जहां उन्होंने पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया और अंत में वह जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्लिन वरुण के घर पहुंचे और वहीं उन्होंने अपने विचार मीडिया से साझा किए।

अमेरिका से बताया भारत का कम्पटीशन 

पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कांग्रेस पर राजनीतिक हमला बोलते हुए कहा कि 2014 से पहले जब कांग्रेस की सरकार थी तो भारत का सीधा कम्पटीशन पाकिस्तान से हुआ करता था, लेकिन जब से मोदी की सरकार बनी है। तब से भारत-पाकिस्तान से नहीं बल्कि अब सीधा कम्पटीशन अमेरिका से हो चुका है। जो यह साबित करता है कि मोदी के नेतृत्व में भारत देश लगातार तरक्की करता चला जा रहा है और भारत ने अब अर्थ के मामले में विश्व में चौथा स्थान किया है और जल्द ही तीसरे स्थान पर आने के लिए मोदी सरकार प्रयास कर रही है।

भ्रष्टाचार कानून पर दी प्रतिक्रिया 

पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जो कानून लाने के लिए प्रयासरत है। इसके तहत वह राजनीति से जुड़े हुए नेता और मंत्री की सदस्य्ता रद्द की जाएगी। जिनको भ्र्ष्टाचार के मामले में पकड़ा जाएगा, लेकिन कांग्रेस इसके विरोध में लगातार विरोध प्रदर्शन में लगी हुई है। जब उन्हें यह भलीभांति मालूम है कि सबसे ज्यादा भाजपा के ही नेता है तो कांग्रेस को किस बात का डर सत्ता रहा है।

बच्चों के ऑनलाइन गेमिंग पर भी किया प्रहार 

पूर्व डिप्टी सीएम ने बच्चों के ऑनलाइन गेमिंग पर बोलते हुए कहा कि लगातार देखा जा रहा था कि छोटी सी उम्र में जुआ, सट्टा खेलना सीख रहे थे। जिसको ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार द्वारा ऑनलाइन गेमिंग में परिवर्तन करने का फैसला लेते हुए अब जुआ सट्टा सीखाने वाले ऑनलाइन गेमिंग को प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिसकी जगह अब ऑनलाइन टीचिंग और सांसारिक दिखाई जाएगी। जिसका भी विरोध कांग्रेस ने करना शुरू कर दिया है।

किसानों के हित में अमेरिका से लड़ रही है मोदी सरकार 

पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने यह भी बताया कि मोदी सरकार भारत के किसानों के हित के लिए सीधे अमेरिका से टकराव लेने का काम किया है और अमेरिका के सभी प्रोडक्ट को भारत में भेजे जाने पर रोक लगा दी है।

ब्राह्मण राजनीति पर दिया जवाब 

पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने पत्रकारों के देते हुए कहा कि भाजपा सर्व समाज को एक लेकर चलने वाली पार्टी है। ब्राह्मण भी वही करता है कि अपने साथ वह सभी को लेकर चलता है। आपको बताते चलें कि पत्रकारों ने कानपुर देहात से विधायक प्रतिभा शुक्ला और उनके पति द्वारा लगाए गए आरोप का सवाल था।

Location :