चंदौली में अवैध खनन पर वन विभाग की सख्त कार्रवाई, तीन गिरफ्तार; पढें पूरा मामला

लालमनीया पहाड़ी में अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग ने कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए टैक्टर को सीज कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। वन विभाग ने माफियाओं को साफ चेतावनी दी है कि अवैध गतिविधियां बर्दाश्त नहीं।

Updated : 13 October 2025, 5:53 PM IST
google-preferred

Chandauli: जिले के लालमनीया पहाड़ी क्षेत्र में वन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना पर चंद्रप्रभा रेंजर अखिलेश दुबे के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने अवैध बोल्डर लदी एक टैक्टर को पकड़ा है। इस कार्रवाई में टैक्टर चालक समेत तीन लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। वन विभाग ने टैक्टर को वन अधिनियम के तहत सीज कर दिया है, जबकि आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

छापेमारी में एक टैक्टर बोल्डर लदा हुआ पाया गया

चंद्रप्रभा रेंजर अखिलेश दुबे ने बताया कि लालमनीया पहाड़ी, जो प्रतिबंधित और संरक्षित वन क्षेत्र है, वहां लगातार अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं। मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर विभागीय टीम ने सघन छानबीन की। इस छापेमारी में एक टैक्टर बोल्डर लदा हुआ पाया गया, जो अवैध खनन से निकाला गया था। टैक्टर चालक सहित तीन आरोपितों को मौके से गिरफ्तार कर वन विभाग के कब्जे में लिया गया।

Chandauli News: एक साथ सात बच्चों के लापता होने से मचा हड़कंप, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने किया बरामद

वन अधिनियम के तहत कार्रवाई

अखिलेश दुबे ने बताया कि इस मामले में वन अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। पकड़े गए टैक्टर को तत्काल सीज कर दिया गया है, साथ ही टैक्टर मालिक के खिलाफ भी जांच शुरू की गई है। यदि जांच में वह दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ भी वन अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही होगी। इस कार्रवाई से वन विभाग ने अवैध खनन माफियाओं को स्पष्ट संदेश दिया है कि वे इस तरह के अवैध कार्यों से बाज़ आएं वरना कानूनी शिकंजा कसा जाएगा।

Chandauli News

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

अवैध खनन माफिया के लिए चेतावनी

चंद्रप्रभा रेंजर अखिलेश दुबे ने कहा, "हम अवैध खनन माफियाओं के लिए कोई छूट नहीं देंगे। जो भी प्रतिबंधित वन क्षेत्र में अवैध खनन की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग सतर्क है और जनता से भी अनुरोध करता है कि वे अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके।"

वन विभाग की सतत निगरानी जारी

वन विभाग ने लालमनीया पहाड़ी समेत चंद्रप्रभा रेंज के अन्य क्षेत्रों में भी निगरानी कड़ी कर दी है। विभाग की सयुंक्त टीम नियमित गश्त कर रही है ताकि किसी भी तरह की अवैध खनन की घटनाओं को रोका जा सके। अधिकारियों ने स्थानीय जनता से भी सहयोग की अपील की है ताकि वन संपदा की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Chandauli News: GT रोड पर अचानक धू-धू कर जलने लगी बाइक, लोगों के बीच मची अफरा-तफरी

स्थानीय लोगों में मिली राहत

अवैध खनन के कारण वन क्षेत्र में हो रही क्षति से स्थानीय लोग काफी परेशान थे। टैक्टर समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब उन्हें थोड़ी राहत महसूस हो रही है। वन विभाग की टीम लगातार जांच कर रही है कि अवैध खनन के अन्य कौन-कौन से मामले सामने आएं। टैक्टर मालिक समेत अन्य आरोपितों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 13 October 2025, 5:53 PM IST