इटावा में वन विभाग को मिली सफलता: दुनिया से लुप्त हो चुके दुर्लभ प्रजाति के कछुए बरामद, जानें पूरा मामला

वन विभाग को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। विभाग ने कछुए की दुर्लभ प्रजातियों की तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 20 May 2025, 8:04 PM IST
google-preferred

इटावा: जिले में वन विभाग को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। विभाग ने कछुए की दुर्लभ प्रजातियों की तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उनके पास से दो दर्जन से अधिक कछुए बरामद किए गए हैं, जो दुनिया से लगभग लुप्त हो चुकी प्रजातियों में गिने जाते हैं।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

वन विभाग के प्रभारी डीएफओ विमल कुमार ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। बताया गया कि तस्कर दुर्लभ प्रजाति के कछुए मैनपुरी से कोलकाता ले जा रहे थे, जहां इनकी अवैध बिक्री की योजना थी। सूचना मिलते ही विभाग ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों तस्करों को धर दबोचा।

बटागुर प्रजाति के बरामद कछुए

बरामद कछुओं की पहचान “बटागुर” प्रजाति के रूप में हुई है। यह प्रजाति दुनिया की 25 सबसे दुर्लभ कछुआ प्रजातियों में शामिल है। डीएफओ विमल कुमार ने बताया कि ये कछुए अब केवल चंबल नदी क्षेत्र में ही पाए जाते हैं और यदा-कदा गंगा और यमुना जैसी नदियों में भी देखे जाते हैं।

तस्करों को भेजा गया जेल

गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की गई है। उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। विभाग अब इनके नेटवर्क का भी पता लगाने में जुटा है, ताकि इस अवैध तस्करी का जड़ से खात्मा किया जा सके।

जानवरों की सुंदरता ही बनती है दुश्मन

वन्यजीव विशेषज्ञ राजीव चौहान ने बताया कि बटागुर प्रजाति के कछुए न सिर्फ दुर्लभ हैं बल्कि देखने में भी अत्यंत सुंदर होते हैं। इसी कारण से इनका इस्तेमाल लोग शो-पीस या एक्वेरियम सजाने में करते हैं। कुछ जगहों पर इनका मांस भी खाया जाता है, जिससे इनकी मांग और ज्यादा बढ़ जाती है।

चंदौली में बड़ा बवाल, जमीन अधिग्रहण करने पहुंची प्रशासनिक टीम को ग्रामीणों ने खदेड़ा

महराजगंज में हुई जीएसटी जागरूकता की समीक्षा, राज्य कर विभाग ने व्यापारियों दी ये जानकारियां

महराजगंज: खाद्य सुरक्षा और औषधि विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम के बड़े निर्देश, बार्डर एरिया में दुकानदारों को करना होगा ये काम

महराजगंज में ऋण-जमानुपात में खराब प्रदर्शन पर डीएम नाराज, दो बैंकों को जारी किया स्पष्टीकरण

 

Location : 

Published :