महराजगंज में हुई जीएसटी जागरूकता की समीक्षा, राज्य कर विभाग ने व्यापारियों दी ये जानकारियां

राज्य कर विभाग ने महराजगंज में जीएसटी जागरूकता की समीक्षा की, जिसमें व्यापारियों को कई जानकारी दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 May 2025, 7:32 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सदर क्षेत्र के मेंहदी मैरिज हाल में मंगलवार को राज्य कर विभाग द्वारा एक विशेष जीएसटी पंजीयन जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सहायक आयुक्त प्रियंका श्रीवास्तव एवं संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, बैठक में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा राजस्व वृद्धि को ध्यान में रखते हुए पंजीयन बेस को व्यापक रूप से बढ़ाने पर विशेष बल दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री के प्राथमिक कार्यों में शामिल इस पहल के अंतर्गत मैरिज हॉल, लॉन, बारातघर, टेंट हाउस, कैटरिंग सर्विस, शामियाना आदि से जुड़े सेवा प्रदाताओं को जीएसटी के अंतर्गत पंजीयन हेतु जागरूक किया जा रहा है।

पंजीयन से व्यापार की वैधता

अधिकारियों ने व्यापारियों को जीएसटी पंजीयन के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजीयन से व्यापार की वैधता बढ़ती है। साथ ही इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ मिलता है, जिससे लागत में कमी आती है। इसके अलावा जीएसटी पंजीयन के माध्यम से बड़े कारोबारियों के साथ व्यवसाय करने के अवसर भी प्राप्त होते हैं।

विभाग की इस पहल की सराहना की

बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने विभाग की इस पहल की सराहना की और पंजीयन कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इससे छोटे और मझोले व्यापारियों को भी संगठित व्यापारिक प्रणाली का हिस्सा बनने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर नगर के प्रमुख व्यापारियों में उमाशंकर जायसवाल, रुपिलदेव प्रजापति, सखेन्ह, राजू चौरसिया, उमेश उभार, आशीष सहित कई अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।

राजस्व वृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

जानकारी के मुताबिक, बैठक में शामिल लोगों ने कहा कि राज्य कर विभाग का यह प्रयास न केवल राजस्व वृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि व्यापारिक समुदाय को मुख्यधारा में लाने का सार्थक प्रयास भी है।

महराजगंज: खाद्य सुरक्षा और औषधि विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम के बड़े निर्देश, बार्डर एरिया में दुकानदारों को करना होगा ये काम

Maharajganj News: कोल्हुई में लाटरी के लालच में जानिये क्या हुआ छात्रा के साथ

रायबरेली में जिला उद्योग केंद्र ने तीन वर्षों से अधिक कार्यरत इकाई की हुई टेक्नोलाजी अपग्रेड, जाने खासियत

महराजगंज में ऋण-जमानुपात में खराब प्रदर्शन पर डीएम नाराज, दो बैंकों को जारी किया स्पष्टीकरण

 

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 20 May 2025, 7:32 PM IST