Fire News: दिवाली से पहले एक चिंगारी ने परिवार की खुशियां कर दी राख, लाखों का हुआ नुकसान

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के आनंद नगर काली महाल इलाके में पटाखे से निकली चिंगारी के कारण एक कमरे में आग लग गई। आग की तेज लपटों ने स्कूटी, बाइक, फ्रिज, टीवी, घड़ी, पंखा सहित लाखों रुपये के घरेलू सामान को राख कर दिया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 14 October 2025, 6:37 PM IST
google-preferred

चंदौली: चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के आनंद नगर काली महाल इलाके में पटाखे से निकली चिंगारी के कारण एक कमरे में आग लग गई। आग की तेज लपटों ने स्कूटी, बाइक, फ्रिज, टीवी, घड़ी, पंखा सहित लाखों रुपये के घरेलू सामान को राख कर दिया। यह हादसा मकान मालिक मुस्ताक अहमद के घर में हुआ।

स्थानीय लोगों की तत्परता से बचे बड़े नुकसान से

आग लगने की सूचना मिलते ही मकान मालिक मुस्ताक अहमद ने फौरन फायर ब्रिगेड को सूचित किया। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने बालू और पानी का इस्तेमाल कर आग पर काफी हद तक काबू पा लिया। इस त्वरित कदम से आग के बढ़ने और आसपास के मकानों को नुकसान पहुंचने से बचाव हुआ।

Video: चंदौली में अवैध खनन का पर्दाफाश, वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई; खनन माफिया में मचा हड़कंप

विद्युत सप्लाई बंद कर सुरक्षा सुनिश्चित की गई

हादसे को देखते हुए क्षेत्र में विद्युत की सप्लाई तुरंत बंद कर दी गई ताकि आग से और कोई बड़ा हादसा न हो। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य को अंतिम रूप दिया और स्थिति को नियंत्रण में किया।

परिजनों और किरायेदारों के बयान

मकान मालिक के परिजन सायरा खातून ने बताया कि पटाखे से निकली चिंगारी ने अचानक आग लगा दी, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। किरायेदार शक्ति कुमार ने कहा कि अचानक आग लगते ही सभी लोग घर से बाहर निकल आए और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाई गई।

पुलिस और प्रशासन ने उठाए कदम

घटना के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने पटाखों के प्रयोग को लेकर कड़े नियमों का पालन कराने की बात कही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

चंदौली में दर्दनाक हादसा: नाले में बहकर मासूम भाई-बहन की मौत, गांव में पसरा मातम

चंदौली के आनंद नगर में पटाखों से हुए इस हादसे ने एक बार फिर आग सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की जरूरत को जताया है। स्थानीय लोगों की तत्परता से बड़ा नुकसान टला, लेकिन लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। प्रशासन और पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 14 October 2025, 6:37 PM IST