

चंदौली के सरने रामपुर गांव में आंगनबाड़ी से लौटते वक्त दो मासूम भाई-बहन की नाले में डूबने से मौत हो गई। तेज बहाव में बहकर दोनों बच्चे तालाब तक पहुंच गए, जहां से ग्रामीणों ने शव बरामद किए। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई, और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
रोते- बिलखते परिजन
Chandauli: जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां नाले में गिरने से सगे मासूम भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा अलीनगर थाना क्षेत्र के सरने रामपुर गांव में हुआ, जिसने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे पास के आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़कर घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में गांव के नाले के पास रुककर वे नहाने के लिए पानी में उतर गए। बताया जा रहा है कि नाले का बहाव काफी तेज था, जिससे दोनों बच्चे फिसल कर बहते हुए तालाब तक पहुंच गए और डूब गए।
घटना के समय पास में कुछ और बच्चे भी मौजूद थे। भाई-बहन को डूबता देख अन्य बच्चों ने शोर मचाया, जिससे आस-पास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। परिजनों को सूचना मिली तो गांव में कोहराम मच गया।
परिजन और ग्रामीण मिलकर तालाब की ओर दौड़े और बच्चों की खोजबीन शुरू की। ग्रामीणों की मदद से कुछ ही देर में दोनों बच्चों के शव तालाब से बाहर निकाले गए। इस दिल दहला देने वाले हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील के एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा दिया गया है।
घटना के बारे में जानकारी देते परिजन
वहीं, पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना की जांच की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं इसमें कोई लापरवाही या चूक तो नहीं हुई।
बच्चों की मां-बाप और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घर का माहौल पूरी तरह मातम में बदल गया है। पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए गांव के लोग लगातार उनके साथ मौजूद हैं, लेकिन बच्चों के अचानक हुए इस हादसे से पूरा गांव सदमे में है।
घटना के बाद जब परिजन से बात की गई तो उन्होंने गहरे दुख के साथ कहा- "हम सोच भी नहीं सकते थे कि हमारे बच्चों के साथ ऐसा कुछ हो जाएगा। वो तो बस रोज की तरह पढ़ाई करके घर लौट रहे थे। एक पल में सब उजड़ गया... हम अब किसके लिए जिएं?"
Chandauli Crime: पारिवारिक कलह या कुछ और? बंद कमरे में युवक ने की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम
इस दर्दनाक घटना के बाद ग्रामीणों में गुस्सा भी देखा गया। उनका कहना है कि गांव के नाले की सफाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे। अगर नाले के पास कोई सुरक्षा घेरा होता या पानी के तेज बहाव को रोका गया होता, तो शायद ये हादसा टल सकता था। फिलहाल, गांव में गमगीन माहौल है और पीड़ित परिवार को एक पल के लिए भी यह यकीन नहीं हो रहा कि उनके मासूम बच्चे अब इस दुनिया में नहीं रहे।