

चंदौली के लालमनीया पहाड़ी क्षेत्र में वन विभाग ने अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बोल्डर लदा एक ट्रैक्टर भी जब्त कर वन अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया है। इस छापेमारी से खनन माफिया में हड़कंप मच गया है।
Chandauli: जिले के लालमनीया पहाड़ी क्षेत्र में वन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना पर चंद्रप्रभा रेंजर अखिलेश दुबे के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने अवैध बोल्डर लदी एक टैक्टर को पकड़ा है। इस कार्रवाई में टैक्टर चालक समेत तीन लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। वन विभाग ने टैक्टर को वन अधिनियम के तहत सीज कर दिया है, जबकि आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
चंद्रप्रभा रेंजर अखिलेश दुबे ने बताया कि लालमनीया पहाड़ी, जो प्रतिबंधित और संरक्षित वन क्षेत्र है, वहां लगातार अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं। मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर विभागीय टीम ने सघन छानबीन की। इस छापेमारी में एक टैक्टर बोल्डर लदा हुआ पाया गया, जो अवैध खनन से निकाला गया था। टैक्टर चालक सहित तीन आरोपितों को मौके से गिरफ्तार कर वन विभाग के कब्जे में लिया गया।