

देवरिया से रविवार देर रात बैतालपुर ऑयल डिपो में एक तेल टैंकर में आग लगने की खबर है जिससे डिपो में अफरातफरी मच गई।
देवरिया में आग का गोला बना आयल टैंकर
Deoria: देवरिया के बैतालपुर आयल डिपो में रविवार देर रात खड़े एक टैंकर में भीषण आग लग गई। आग लगने की घटने से मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार टैंकर खाली था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार बैतालपुर में भारत पेट्रोलियम डिपो के सामने प्राइवेट पार्किंग में खड़े एक खाली टैंकर में अचानक शॉर्टसर्किट की वजह से आग लग गई। आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते टैंकर आग के गोले में तब्दील हो गया। यह देख आसपास खड़े चालक अपने टैंकर लेकर भागने लगे।
टैंकर भारत पेट्रोलियम का बताया जा रहा है। डिपो के कर्मचारियों ने आग हादसे की सूचना दी।
टैंकर में आग की सूचना मिलते ही डिपो में अफरातफरी मच गई। टैंकर खड़ा कर आराम कर रहे चालक अपने-अपने टैंकर लेकर इधर-उधर सुरक्षित स्थान पर भागने लगे।
गनीमत रही कि डिपो पर अवकाश की वजह से कोई टैंकर लोड नहीं हुआ था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
गोरखपुर: बड़हलगंज में आकाशीय बिजली का कहर, दो बुजुर्गों की दर्दनाक मौत
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पाया काबू पाया।
सीएफओ अरुण कुमार ने बताया कि शार्ट सर्किट से एक टैंकर में आग लगी थी। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी तरह का अन्य नुकसान नहीं हुआ है।
Deoria News: घरेलू विवाद के चलते युवक ने उठाया खौफनाक कदम, ली अपनी जान, जानें पूरा माजरा
यह घटना एक बड़े हादसे को टालने में सफल रही, क्योंकि उस समय डिपो बंद था और टैंकर खाली था। अगर टैंकर में तेल भरा होता, तो आग और भी भीषण हो सकती थी। इस घटना के बाद, डिपो के कर्मचारियों और अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
बता दें कि देवरिया के गौरीबाजार क्षेत्र के बैतालपुर में इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम का तेल डिपो स्थित है। यहां से पूर्वाचल के विभिन्न जिलों और नेपाल को तेल की आपूर्ति होती है। भारत पेट्रोलियम का गैस डिपो भी यहीं है, जिस कारण यह क्षेत्र डेंजर जोन घोषित है।