गोरखपुर: बड़हलगंज में आकाशीय बिजली का कहर, दो बुजुर्गों की दर्दनाक मौत

गोरखपुर बड़हलगंज में आकाशीय बिजली का कहर: दो बुजुर्गों की दर्दनाक मौत,। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है, और लोग मौसम की मार से दहशत में हैं। पढिए पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 13 July 2025, 9:02 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बड़हलगंज क्षेत्र में आकाशीय बिजली ने एक बार फिर कहर बरपाया है। काला बादल के बीच तेज बारिश और आंधी के बीच बिजली गिरने से विशुनपुर गांव निवासी 65 वर्षीय जोखन यादव और नवलपुर निवासी 65 वर्षीय रेंग‌ई मौर्य की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है, और लोग मौसम की मार से दहशत में हैं।

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट के जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब क्षेत्र में मूसलाधार बारिश और तेज आंधी चल रही थी। जोखन यादव अपने खेत में फसलों की देखभाल के लिए गए थे, जबकि रेंग‌ई मौर्य अपने घर के पास पशुओं को बांधने के लिए बाहर निकले थे। अचानक बादलों की गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में दोनों बुजुर्ग आ गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, और प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को नियमानुसार आर्थिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को जागरूक

जानकारी के मुताबिक,  बड़हलगंज थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ी हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि मानसून के दौरान ऐसी घटनाओं का खतरा अधिक रहता है। विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि बारिश और आंधी के दौरान लोग खुले मैदान, पेड़ों के नीचे या पानी के पास जाने से बचें।

परिजनों का रो-रोकर बुरा

इस दुखद घटना ने स्थानीय समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है। जोखन और रेंग‌ई के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। ग्राम प्रधान ने भी लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम में सुरक्षित स्थानों पर रहें।

Location : 

Published :