Deoria News: घरेलू विवाद के चलते युवक ने उठाया खौफनाक कदम, ली अपनी जान, जानें पूरा माजरा

देवरिया जनपद के ग्राम करमाजितपुर में एक युवक ने घरेलू विवाद के चलते आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। यहां पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 12 July 2025, 12:04 PM IST
google-preferred

Deoria: उत्तर प्रदेश के देविराय जनपद में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम करमाजितपुर में शुक्रवार की रात घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 34 वर्षीय परमात्मा निषाद पुत्र स्व. राम प्रताप के रूप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। बता दें कि परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें रोका और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये है पूरा माजरा
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक परमात्मा निषाद ने घर के कमरे में लगे रोशनदान के सरिए से साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने शक के चलते दरवाजा तोड़ा। अंदर देखा तो युवक फंदे से लटका हुआ था। आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

बिना पोस्टमार्टम किए परिजन कर रहे थे अंतिम संस्कार
मृतक के परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव को गांव के पास स्थित मंझना नाले पर अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे। तभी किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक नंदा प्रसाद के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।

मामले पर प्रभारी निरीक्षक का बयान
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक नंदा प्रसाद ने कहा कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तभी मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार, मृत्यु का कारण स्पष्ट रूप से आत्महत्या प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी। मामले की जांच की जा रही है और मृतक के परिजनों से पूछताछ भी की जा रही है।

घटना पर ग्रामीणों का बयान
ग्रामीणों का कहना है कि मृतक कुछ दिनों से पारिवारिक तनाव में था और शायद उसी के चलते उसने यह कदम उठाया। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है और लोग इस दुखद घटना से व्यथित हैं।

आमजन को संदेश
पुलिस और स्थानीय लोगों ने आमजन को संदेश दिया है कि जीवन में चाहे कितनी भी कठिनाई हो, आत्महत्या कोई समाधान नहीं है। थोड़े समय का आवेश जीवनभर का पछतावा बन सकता है। ऐसे समय में लोगों को एक-दूसरे से संवाद करना चाहिए और समस्या का समाधान मिलकर निकालना चाहिए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Location :