

फतेहपुर में ट्रैक्टर एजेंसी से नकाबपोश चोरों ने सेफ में रखी 4 लाख 80 हजार रुपये की नकदी पार कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब मुख्य मार्ग के किनारे स्थित प्रतिष्ठानों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। नवीन मंडी के सामने स्थित मां शारदा ऑटो मोबाइल्स नामक ट्रैक्टर एजेंसी में नकाबपोश चोरों ने शुक्रवार रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया और सेफ में रखी 4 लाख 80 हजार रुपये की नकदी पार कर दी।
एजेंसी मालिक और प्रेस क्लब अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह के मैनेजर रंजीत सिंह ने शनिवार को पुलिस को तहरीर देकर घटना की जानकारी दी। सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया है कि चोर पीछे के रास्ते से दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और ऑफिस के भीतर रखे सेफ को तोड़कर पूरी नकदी निकाल ले गए। चोरों ने कैमरे की दिशा भी बदलने की कोशिश की, जिससे उनकी पहचान न हो सके।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल का मुआयना किया गया है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि, इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर लोगों में नाराजगी है।
बीते चार दिनों में खागा कस्बे में यह तीसरी बड़ी चोरी की वारदात है। तीन दिन पहले रानी चंद्रप्रभा कॉलेज के पास रामचंद्र नामक व्यक्ति के घर से जेवरात और नगदी चोरी हुई थी, जबकि एक दिन पूर्व गुखुरुवापुर स्थित एक शराब ठेके से 18 हजार रुपये चोर ले उड़े थे। इन सभी मामलों में पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की सुस्ती और गश्त व्यवस्था की खामियों के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं। कई घटनाएं रिपोर्ट तक नहीं की जातीं, जिससे अपराधियों को खुलेआम वारदातों को अंजाम देने की छूट मिल रही है।