Fatehpur Rain: बारिश से किसानों को राहत, लेकिन आमजन की बढ़ीं मुश्किलें

फतेहपुर जिले में लगातार हो रही बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। लगातार हुई वर्षा से अधिकतम तापमान 8 से 9 डिग्री तक नीचे आ गया है। पहले जहां तापमान 35 डिग्री सेल्सियस था, वहीं अब यह घटकर 26 डिग्री पर पहुंच गया है। इससे लोगों को गर्मी और उमस से तो राहत मिली, लेकिन जलभराव और अव्यवस्थित निकासी के कारण कस्बों और गांवों की सड़कों पर आवागमन ठप हो गया है।

Fatehpur: फतेहपुर जिले में रविवार से लगातार हो रही बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। जहां इस बारिश से किसानों की धान और खरीफ की फसलों को पर्याप्त पानी मिल रहा है, वहीं जलभराव और कीचड़ से आमजन का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

लगातार हुई वर्षा से अधिकतम तापमान 8 से 9 डिग्री तक नीचे आ गया है। पहले जहां तापमान 35 डिग्री सेल्सियस था, वहीं अब यह घटकर 26 डिग्री पर पहुंच गया है। इससे लोगों को गर्मी और उमस से तो राहत मिली, लेकिन जलभराव और अव्यवस्थित निकासी के कारण कस्बों और गांवों की सड़कों पर आवागमन ठप हो गया है। सोमवार को स्कूली बच्चों को जलजमाव के बीच स्कूल पहुंचने में काफी दिक्कत हुई। वहीं ग्रामीणों को रोजगार कार्य और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया।

किसानों के लिए यह बारिश वरदान साबित हो रही है। खेतों में धान और खरीफ की फसल को पानी भरपूर मिला है। खागा के किसान रामलाल ने बताया कि “धान की फसल को पानी की जरूरत थी, यह बारिश हमारे लिए बेहद फायदेमंद रही है।” वहीं देवमई गांव के किसान सुनील पासवान ने कहा कि “जहां बारिश से फायदा हुआ है, वहीं अत्यधिक पानी से खेतों में जलभराव भी हो गया है। अगर निकासी जल्द नहीं हुई तो नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।”

ग्रामीणों का कहना है कि नालियों की सफाई और जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से बारिश परेशानी का सबब बन गई है। वहीं कृषि विज्ञान केंद्र थरियांव के मौसम वैज्ञानिक वसीम खान ने बताया कि अगले तीन दिन तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी और तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 25 August 2025, 5:44 PM IST