हिंदी
खागा तहसील क्षेत्र के ऐरया ब्लॉक में किसानों ने स्मार्ट मीटर लगाए जाने और बढ़े हुए बिजली बिलों के विरोध में बुधवार को जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। धुमनकुआं चौराहे पर भारी संख्या में किसान एकत्र हुए और स्मार्ट मीटर की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए।
किसानों का विरोध प्रर्दशन
Fatehpur: फतेहपुर के खागा तहसील क्षेत्र के ऐरया ब्लॉक में किसानों ने स्मार्ट मीटर लगाए जाने और बढ़े हुए बिजली बिलों के विरोध में बुधवार को जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। धुमनकुआं चौराहे पर भारी संख्या में किसान एकत्र हुए और स्मार्ट मीटर की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए।
प्रदर्शन का नेतृत्व भाकियू (आराजनैतिक) के तहसील अध्यक्ष धर्म सिंह चौहान तथा ब्लॉक अध्यक्ष विवेक सिंह ने किया। किसानों ने कहा कि गांव-गांव लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर से बिलों में अनियमित बढ़ोतरी हो रही है, जिससे ग्रामीण और किसान वर्ग बेहद परेशान हैं।
फतेहपुर में नशे की बड़ी साजिश नाकाम; इतने किलो ड्रग्स के साथ युवक गिरफ्तार
किसानों ने महापंचायत कर अपनी समस्याएँ रखीं और स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर BDO के माध्यम से ज्ञापन भेजकर बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिल अचानक कई गुना बढ़ गए हैं, जबकि खपत पहले जैसी ही है।
ब्लॉक अध्यक्ष विवेक सिंह ने कहा कि “स्मार्ट मीटर ग्रामीणों पर आर्थिक बोझ बन रहे हैं। किसानों को गलत बिलों से परेशान किया जा रहा है। अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और व्यापक किया जाएगा।”
Fatehpur News: बच्चों ने किया ऐतिहासिक स्थलों का अवलोकन, कंपोजिट विद्यालय सूदनपुर का शैक्षिक भ्रमण
इस दौरान प्रमुख रूप से विपिन सिंह, दीपक मौर्य सहित तमाम युवा किसान नेता और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तीव्र कर दिया जाएगा।