

अमरजई मोहल्ले में मंगलवार दोपहर दो बदमाश विद्युत कर्मी बनकर एक घर में घुस गए और महिला व उसकी मासूम नातिन पर असलहा तानकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता आशा सिंह पत्नी स्व. राजा सिंह ने बताया कि घर पर वो अपनी बहू और छह माह की नातिन के साथ घर में मौजूद थीं।
मौके पर पुलिस
Fatehpur: फतेहपुर जिले के अमरजई मोहल्ले में मंगलवार दोपहर दो बदमाश विद्युत कर्मी बनकर एक घर में घुस गए और महिला व उसकी मासूम नातिन पर असलहा तानकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
पीड़िता आशा सिंह पत्नी स्व. राजा सिंह ने बताया कि घर पर वो अपनी बहू और छह माह की नातिन के साथ घर में मौजूद थीं। तभी दो युवक खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताते हुए पहुंचे और बिजली बिल जांचने का बहाना बनाकर घर में दाखिल हो गए। अंदर पहुंचते ही दोनों ने असलहा तान दिया और मासूम बच्ची की जान से मारने की धमकी देते हुए महिलाओं से सोने-चांदी के गहने उतरवा लिए।
घटना की सूचना पर सदर कोतवाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
महिला आशा देवी ने बताया कि बदमाशों ने बच्ची को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी, जिससे डर के कारण उसे अपने गहने देने पड़े। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर गहरी चिंता जता रहे हैं।