

जाफरगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को बारिश ने एक परिवार से उसका सहारा छीन लिया। देवरी गांव निवासी 70 वर्षीय रामदयाल का कच्चा मकान अचानक ढह गया। हादसे में मलबे में दबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जाफरगंज थाना
Fatehpur: फतेहपुर जनपद के जाफरगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को बारिश ने एक परिवार से उसका सहारा छीन लिया। देवरी गांव निवासी 70 वर्षीय रामदयाल का कच्चा मकान अचानक ढह गया। हादसे में मलबे में दबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, दोपहर के समय तेज बारिश के चलते मकान की दीवार और छत भरभराकर गिर गई। उसी वक्त रामदयाल घर के अंदर मौजूद थे और भारी मलबे के नीचे दब गए। हादसा होते ही परिवारजन और ग्रामीण मौके पर दौड़े। सूचना पर देवरी चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से रामदयाल को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी।
थाना प्रभारी धनंजय सरोज ने बताया कि मृतक का पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अचानक हुई इस घटना से परिवार और गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।