एक तो चोरी, ऊपर से सीनाजोरी: पेट्रोल पंप पर दलित ग्राहक की पिटाई, Video से सामने आई पूरी सच्चाई

फतेहपुर के खागा क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर कम पेट्रोल डालने का विरोध करना दलित ग्राहक को भारी पड़ गया। आरोप है कि पंप संचालक और कर्मचारियों ने जातिसूचक शब्दों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। पीड़ित गंभीर रूप से घायल हुआ। पुलिस कार्रवाई और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 31 December 2025, 4:55 PM IST
google-preferred

Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के खागा थाना क्षेत्र में स्थित गुलाब सिंह पेट्रोल पंप पर दबंगई और कथित जातिगत उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है। पेट्रोल कम डाले जाने की शिकायत करना एक दलित ग्राहक को भारी पड़ गया। आरोप है कि पंप कर्मचारियों और संचालक पक्ष ने मिलकर ग्राहक की जमकर पिटाई कर दी।

शॉर्ट डिलीवरी का आरोप

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़ित ने बताया कि 11 दिसंबर की शाम वह अपने वाहन में पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप पहुंचा था। पेट्रोल भरने के बाद उसे मात्रा कम होने का संदेह हुआ, जिस पर उसने कर्मचारियों से सवाल किया। इसी बात को लेकर पंप पर मौजूद लोग आक्रोशित हो गए और बहस देखते ही देखते हिंसा में बदल गई।

ग्राहक ने लगाया ये आरोप

आरोप है कि विवाद के दौरान पंप मालिक, उसके परिजन और कर्मचारी एकजुट हो गए। पीड़ित के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। सिर और शरीर पर लगातार वार किए गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा।

नववर्ष की खुशियों पर काल का पहरा: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत

अस्पताल से जिला अस्पताल तक संघर्ष

घटना के बाद घायल को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया गया। पीड़ित कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहा और जिंदगी व मौत के बीच जूझता रहा। इस दौरान परिजनों में दहशत और आक्रोश का माहौल बना रहा।

पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल

पीड़ित ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि पुलिस को दी गई तहरीर में बाद में बदलाव किया गया। गंभीर धाराओं को हल्का कर दिया गया और कुछ आरोपियों के नाम भी बाहर कर दिए गए। इतना ही नहीं, घटना के बाद से आरोपी पक्ष द्वारा समझौते का दबाव और जान से मारने की धमकियां देने की बात भी सामने आई है।

2025 के अंतिम दिन ईडी का दिल्ली में बड़ा एक्शन: एक झटके में घर से निकले 5.12 करोड़ रुपए, पढ़ें पूरी खबर

प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग

यह मामला केवल मारपीट तक सीमित नहीं है, बल्कि पेट्रोल पंप पर कथित शॉर्ट डिलीवरी जैसे गंभीर आर्थिक अपराध की ओर भी इशारा करता है। जानकारों का कहना है कि अगर पेट्रोल की कटौती सिद्ध होती है तो पंप संचालक पर विधिक माप विज्ञान अधिनियम सहित सख्त धाराओं में कार्रवाई होनी चाहिए। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से मामले का संज्ञान लेकर निष्पक्ष जांच और कठोर कार्रवाई की मांग की है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 31 December 2025, 4:55 PM IST

Advertisement
Advertisement