हिंदी
मैनपुरी साइबर क्राइम थाना पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 83 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। फर्जी ऐप और व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लोगों को झांसे में लेने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Mainpuri: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में साइबर ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। मैनपुरी साइबर क्राइम थाना पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ठगने वाले गिरोह के दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने फर्जी मोबाइल एप्लिकेशन और व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए करीब 83 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियुक्त खुद को शेयर मार्केट एक्सपर्ट बताकर लोगों को मोटे मुनाफे का लालच देते थे। इसके लिए वे पहले पीड़ितों को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ते, जहां फर्जी मुनाफे के स्क्रीनशॉट और झूठी सफलता की कहानियां साझा की जाती थीं। इसके बाद निवेश के नाम पर रकम एक फर्जी ऐप या अलग-अलग खातों में जमा कराई जाती थी।
जैसे ही पीड़ितों को शक होता और वे पैसा निकालने की कोशिश करते, तो तकनीकी बहानों का सहारा लिया जाता या फिर उनसे संपर्क तोड़ दिया जाता। कई शिकायतें मिलने के बाद साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के बाद ठगी की रकम की रिकवरी और गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी भी संभव होगी।
दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि शेयर मार्केट या ऑनलाइन निवेश से जुड़े किसी भी अनजान लिंक, ऐप या व्हाट्सएप ग्रुप से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर क्राइम थाना या हेल्पलाइन पर दें।