

फतेहपुर जिले में गंगा और पांडु नदी का जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। खेत-खलिहान जलमग्न हो गए हैं, जिससे ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने नाव से बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों की समस्याओं को सुना।
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गंगा और पांडु नदी का जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। खेत-खलिहान जलमग्न हो गए हैं, जिससे ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने नाव से बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान तहसीलदार अखिलेश कुमार सिंह, नायब तहसीलदार रचना यादव समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
प्रशासन पूरी तरह अलर्ट...
जानकारी के मुताबिक, विधायक ने महुआ टीला में बनाए गए राहत शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने बाढ़ पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर भरोसा दिलाया कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और हर जरूरत पर उनका साथ देगा। शिविर में रह रहे लोगों को भोजन, स्वच्छ पेयजल और चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए मेडिकल कैंप में मरीजों को दवाइयां दी जा रही हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक ने बिजली आपूर्ति जल्द बहाल करने का आश्वासन दिया।
फतेहपुर: दबंगों ने डायल 112 टीम से की बदसलूकी, पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़, मचा हड़कंप
फसल क्षति का सर्वे कर मुआवजा दिलाने की मांग...
मिली जानकारी के मुताबिक, बाढ़ की चपेट में आए गांवों में जाड़े का पुरवा, सदनहा, बिंदकी फार्म, आऔसरी खेड़ा, बेनीखेड़ा, दरियापुर कटरी, मदारपुर, नया खेड़ा, बड़ा खेड़ा और मल्लू खेड़ा शामिल हैं। इन इलाकों में धान, परवल, भिंडी, लौकी, तरोई और तिली जैसी फसलें पानी में डूबकर नष्ट हो गई हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से फसल क्षति का सर्वे कर मुआवजा दिलाने की मांग की है।
लोगों को सुरक्षित बाढ़ चौकियों तक पहुंचाने का कार्य...
फिलहाल जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित गांवों से लोगों को सुरक्षित बाढ़ चौकियों तक पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है। नावों के माध्यम से लगातार लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि किसी भी पीड़ित परिवार को भोजन, पानी और दवाइयों की कमी नहीं होने दी जाएगी।
फतेहपुर: दबंगों ने डायल 112 टीम से की बदसलूकी, पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़, मचा हड़कंप