फतेहपुर में जर्जर विद्युत तार से दो युवकों की मौत, ग्रामीणों में भारी आक्रोश; कौन है जवाबदेह?

फतेहपुर के मझटेनी गांव में 11 हजार वोल्टेज की जर्जर लाइन टूटकर दो युवकों पर गिर गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।

Updated : 20 December 2025, 4:11 PM IST
google-preferred

Fatehpur: जिले के खागा कोतवाली थाना क्षेत्र के मझटेनी गांव में आज शनिवार को 11 हजार वोल्टेज की जर्जर लाइन का तार टूटकर दो युवकों पर गिर गया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान 40 वर्षीय ब्रिजलाल और 45 वर्षीय राजू के रूप में हुई है। दोनों युवक पास के तालाब में मछली पकड़ने गए थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ।

प्रशासन और विद्युत विभाग में हड़कंप

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने घटना स्थल पर इकट्ठा होकर बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाए। ग्रामीणों का आरोप है कि इस जर्जर लाइन के तार लंबे समय से टूटी और खतरनाक स्थिति में थे, लेकिन विधुत विभाग ने इसे ठीक करने में देरी की। मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और अपने प्रियजनों की अकस्मात मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया।

Fatehpur News: फतेहपुर में ट्रक-कंटेनर भिड़ंत से हाईवे पर हड़कंप, फैला डीजल

ग्रामीणों ने पुलिस को शिकायत देते हुए मांग की कि विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने SDO और लाइनमैन पर कार्यवाही करने की भी मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते विद्युत विभाग ने तारों की देखभाल और मरम्मत की होती, तो यह दुखद घटना नहीं होती।

ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग 

पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कर घटना की जांच शुरू कर दी। थाना क्षेत्र के अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण कर विद्युत विभाग के प्रतिनिधियों को बुलाने की प्रक्रिया में हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए फतेहपुर पुलिस ने विभागीय अधिकारियों को मामले की रिपोर्ट भेजने और जिम्मेदार अधिकारियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है।

बता दें कि, उच्च वोल्टेज की जर्जर तारों के कारण ग्रामीण इलाकों में अक्सर हादसे होते रहते हैं। ऐसे में समय-समय पर विद्युत विभाग द्वारा निरीक्षण और तारों की मरम्मत बेहद जरूरी है। ग्रामीणों ने मांग की कि सिर्फ जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई ही नहीं हो, बल्कि पूरे क्षेत्र में सभी जर्जर तारों की पहचान कर उन्हें तत्काल बदला जाए।

Fatehpur News: जमीनी विवाद में दो पक्षों में तनातनी, पीड़ित पक्ष ने लगाई न्याय की गुहार

मृतकों के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है और घटना की खबर सुनते ही आसपास के गांवों से लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। प्रशासन और विद्युत विभाग के साथ-साथ ग्रामीण अब जल्द कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 20 December 2025, 4:11 PM IST