

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां नवरात्रि के पहले दिन एक दर्दनाक हादसा हो गया। मां दुर्गा के पंडाल की सजावट के दौरान करंट लगने से 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां नवरात्रि के पहले दिन एक दर्दनाक हादसा हो गया। मां दुर्गा के पंडाल की सजावट के दौरान करंट लगने से 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसा सदर कोतवाली क्षेत्र के तामेश्वर मंदिर के पास हुआ, जहां पंडाल की वायरिंग का काम चल रहा था।
छंगा को पंडाल में बिजली और सजावट का ठेका
जानकारी के अनुसार मुराइन टोला निवासी मोहम्मद शरीफ उर्फ छंगा को पंडाल में बिजली और सजावट का ठेका मिला था। वह अपने बेटे मोहम्मद अकबर (28) और अन्य कर्मियों के साथ वायरिंग का काम कर रहे थे। देर रात काम खत्म करने के दौरान अकबर तार को दूसरी ओर ले जा रहा था। इसी बीच तार ऊपर से गुजर रही 11 हजार एचटी लाइन से छू गया, जिससे अकबर गंभीर रूप से झुलस गया।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज
साथी कर्मी उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि पंडाल की ज्यादातर सजावट पूरी हो चुकी थी, केवल लाइन जोड़ने का काम बाकी था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। घटना के बाद पंडाल समिति और क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आज से नवरात्रि की शुरूआत हुई है, ऐसे में इस प्रकार की खबर काफी दुखद है, लोगों के अंदर नवरात्र आते ही उत्साह देखने को मिलता है, काफी लोग मंदिर की सजावट में लग जाते हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंडाल सजाने और दर्शन के लिए आते हैं। मगर आज ऐसे ही एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जो कापी दुखद है, ऐसे में काफी सावधानी रखने की जरुरत होती है।