भीलवाड़ा में सिंधी समाज की पहल: 35 कर्मवीर डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को मिला ‘सिंधु रत्न प्राइड’ सम्मान

राजस्थान के भीलवाड़ा में सिंधी समाज ने एक अनूठी पहल करते हुए चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 35 डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को ‘सिंधु रत्न प्राइड’ सम्मान से नवाजा। समिति ने समाज के कर्मवीरों को वैदिक रीति-रिवाज से सम्मानित किया गया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 22 September 2025, 3:51 PM IST
google-preferred

Bhilwara: सामाजिक सद्भाव और सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाते हुए, सिंधी समाज ने एक बार फिर एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। भीलवाड़ा में आयोजित ‘सिंधु रत्न अलंकरण समारोह’ के माध्यम से 35 डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को उनके असाधारण चिकित्सकीय योगदान और समाज सेवा के लिए ‘सिंधु रत्न प्राइड सम्मान’ से सम्मानित किया गया।

यह भव्य कार्यक्रम पूज्य दादा हेमराजमल साहब सेवा समिति के तत्वावधान में, नाथद्वारा सराय स्थित झूलेलाल सनातन मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से की गई।

सम्मानित हुए समाज के चिकित्सक और स्वास्थ्य सेवक

समारोह में सम्मानित डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों में डॉ. वीरभान चंचलानी, गिरीश-आशा दत्ता, मनोज गंगवानी, कमल-रिचा रिजवानी, अमित थावानी, वंदना थावानी, जितेंद्र थावानी, प्रियंका-धनीश खूबचंदानी, प्रकाश-अंजू थावानी, विशाल जेठानी, मोहनदास थावानी, रोहित सचदेव, लकी नारवानी, अमित थावानी, समीर ठाकुर, अशोक खटवानी, रचना सखरानी, महिमा माखीजा, भूपेंद्र-नीलम भोजवानी कन्हैयालाल जेठानी, लकी नारवानी और वर्षा-दिलीप गजवानी सहित 35 लोग शामिल रहे। सभी का सम्मान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच, तिलक, श्रीफल, शाल, उपरना और सिंधु चिन्ह देकर किया गया।

फर्रुखाबाद में कठेरिया समाज कल्याण समिति का भव्य सम्मान समारोह, 138 छात्रों को मिला सम्मान

चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान

कार्यक्रम में वक्ताओं ने इन चिकित्सकों की सेवा भावना, समर्पण और सामुदायिक स्वास्थ्य सुधार में भूमिका की सराहना की। इन सभी को “बेस्ट डॉक्टर-बेस्ट केयर” के आदर्श वाक्य के अंतर्गत सम्मानित किया गया।

Doctors honored at the ceremony

समारोह में डॉक्टरों का हुआ सम्मान

सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष रमेश सभनानी ने बताया कि बेस्ट डॉक्टर-बेस्ट केयर की अवधारणा को लेकर आयोजित इस समारोह में इन सभी चिकित्सकों को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच तिलक-अक्षत कर, माल्यार्पण, उपरना व शाल ओढ़ाकर, श्रीफल व सिंधु रत्न का अवार्ड प्रदान किया गया।

समारोह में कई गणमान्य अतिथि रहे उपस्थित

इस अवसर पर मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। जिनमें, राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वर्षा अशोक सिंह,
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, एडीएम प्रतिभा देवठिया, शहर विधायक कार्यालय प्रभारी बाबूलाल टाक, कोहिनूर सेवा समिति के अध्यक्ष छीतर मल गेंगट और मेवाड़ यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार हरीश गुरनानी उपस्थित रहे। जबकि, कार्यक्रम की अध्यक्षता भगत टेऊं राम और रमेश सभनानी ने की।

Many dignitaries were present in the program

कार्यक्रम में कई गणमान्य रहे उपस्थित

UP Crime: थाना देवबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई… गोकश पुलिस मुठभेड़ में घायल दो गोतस्कर गिरफ्तार

समाज के अन्य संगठनों की भागीदारी

इस अवसर पर चित्तौड़गढ़, गुलाबपुरा, शाहपुरा और बिगोद से आए सिंधी समाज के संगठनों के प्रतिनिधियों का भी भव्य स्वागत किया गया। साथ ही, रोमा लखवानी (पार्षदा), मनोहर बदलानी, पुरुषोत्तम नथरानी समेत कई अन्य समाजसेवियों का भी अभिनंदन किया गया। समारोह के सफल आयोजन में समिति के गुलशन विधानी, हरीश सखरानी, महेश खोतानी, राम खोतानी, राजू ठारवानी, ताराचंद, लेखराज, गोर्धन जेठानी और अन्य कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Location :