मामूली विवाद बना हिंसा की वजह: फतेहपुर में दबंगों ने बरसाए डंडे, जानें विवाद का कारण

फतेहपुर के सेमरा गांव में मामूली विवाद के बाद दबंगों ने सड़क पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। दो सगे भाइयों समेत तीन लोग गंभीर घायल हुए। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, पुलिस जांच में जुटी है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 15 December 2025, 8:38 AM IST
google-preferred

Fatehpur: यूपी के फतेहपुर जिले से इस वक्त की बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। हथगांव थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में दबंगों ने कानून को खुलेआम चुनौती देते हुए सड़क पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया, जिसमें दो सगे भाइयों समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सेमरा गांव में किसी छोटी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी। देखते ही देखते दबंगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमला इतना अचानक और उग्र था कि पीड़ितों को संभलने तक का मौका नहीं मिला।

Fatehpur News: फतेहपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह, 51 जोड़ों ने लिए सात फेरे

दो सगे भाइयों समेत तीन लोग घायल

मारपीट में दो सगे भाइयों सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है।

सड़क पर लाठी-डंडों से हमला

सड़क पर मची अफरा-तफरी

घटना के दौरान सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लाठी-डंडों से हो रही पिटाई देखकर आसपास मौजूद लोग जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए। कुछ देर के लिए इलाके में दहशत का माहौल ऐसा बन गया कि लोग अपने घरों से बाहर निकलने से भी डरते रहे।

पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस पूरी घटना का वीडियो किसी राहगीर ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह दबंग खुलेआम सड़क पर लोगों की पिटाई कर रहे हैं। वायरल वीडियो ने पुलिस की कार्यशैली और क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही हथगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फतेहपुर में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न, अब छात्रों को परिणाम का इंतजार

कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल

दिनदहाड़े सड़क पर इस तरह की हिंसा ने जिले की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि उन्हें पुलिस या कानून का कोई डर नहीं रह गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 15 December 2025, 8:38 AM IST