

फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र से दिलदहलाने वाली वारदात सामने आयी है। दरौली गांव में 500 रुपये के लेनदेन को लेकर दो सगे भाइयों में कहासुनी हो गई।
छोटे भाई ने बडे़ भाई को उतारा मौत के घाट
Fatehpur: जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र से दिलदहलाने वाली वारदात सामने आयी है। दरौली गांव में 500 रुपये के लेनदेन को लेकर दो सगे भाइयों में कहासुनी हो गई। रविवार देर शाम हुए इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। छोटे भाई राजेन्द्र ने गांव के कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने ही बड़े भाई वीरेंद्र (42) की ईंट और पत्थरों से मारकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मृतक वीरेंद्र पेशे से प्लंबर था और उसके छोटे भाई राजेन्द्र से 500 रुपये का लेनदेन चल रहा था। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच कहासुनी होने लगी। गुस्से में आकर राजेन्द्र की पत्नी ने घर से बाहर आकर शोर मचाया और गांव के लोगों को भड़काते हुए कहा कि वीरेंद्र सबको गाली दे रहा है। इसके बाद ग्रामीणों ने वीरेंद्र पर ईंट और पत्थरों से हमला कर दिया।
Fatehpur News: 27 करोड़ की सड़क दो महीने में टूटी…10 जगह से फटी, खुली भ्रष्टाचार की पोल
घायल वीरेंद्र किसी तरह बाइक चलाकर गाजीपुर थाने पहुंचा, जहां से पुलिस ने तत्काल उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। लेकिन सिर में गंभीर चोट के चलते सोमवार तड़के लगभग 4 बजे उसकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी शुभी, तीन बेटे और एक बेटी को रोता-बिलखता छोड़ गया।
मृतक के ससुर राजकुमार और पत्नी शुभी ने पुलिस को बताया कि विवाद की शुरुआत 500 रुपये को लेकर हुई थी। राजेन्द्र और उसकी पत्नी ने पहले जानबूझकर विवाद को बढ़ाया और फिर गांव वालों को उकसाकर वीरेंद्र पर हमला करवाया।
Fatehpur: फतेहपुर में ऐसा क्या हुआ? खौल उठा हिन्दू संगठन का खून; जानिए पूरा मामला
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Haridwar Kanwar Yatra: हरिद्वार में मामूली कहासुनी पर कांवड़ियों ने किया तांडव
क्षेत्राधिकारी जाफरगंज ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुख्य आरोपी राजेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी का दावा कर रही है।