Fatehpur Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने ली अधेड़ की जान, सड़क हादसे में मचा कोहराम

फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाने के कैथपुरवा गांव के पास मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मंगलवार की सुबह मथुरा प्रसाद किसी क्रिया-कर्म के लिए जंगल की ओर जा रहे थे। तभी फतेहपुर की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रेलर अचानक बेकाबू होकर मथुरा की साइकिल में टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मथुरा सड़क पर गिर पड़े और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

Fatehpur: फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाने के कैथपुरवा गांव के पास मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में भिटौरा ब्लॉक निवासी 55 वर्षीय मथुरा प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह मथुरा प्रसाद किसी क्रिया-कर्म के लिए जंगल की ओर जा रहे थे। तभी फतेहपुर की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रेलर अचानक बेकाबू होकर मथुरा की साइकिल में टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मथुरा सड़क पर गिर पड़े और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही हुसैनगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अचानक हुई इस दुर्घटना से गांव और परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस का कहना है कि ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है और मामले की जांच जारी है। वहीं, ग्रामीणों ने दुर्घटनास्थल पर तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की मांग की है।

Location :