Deoria Accident: गोरखपुर-देवरिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर रफ्तार बनी दो स्कूली छात्रों के लिए काल

देवरिया में मंगलवार की सुबह हादसे में दो स्कूली छात्रों की गोरखपुर-देवरिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुरवां चौराहा के दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। एक ही बाइक पर तीन छात्र स्कूल पढ़ने जा रहे थे। राष्टीय राजमार्ग पर पुरवां के समीप पहले से खड़ी डीसीएम में पीछे से बाइक घुस गई। घटनास्थल पर ही दो की दर्दनाक मौत हो गई।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 16 September 2025, 2:38 PM IST
google-preferred

Deoria: देवरिया में तेज रफ्तार का कहर जारी है। मंगलवार की सुबह हादसे में दो स्कूली छात्रों की गोरखपुर-देवरिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुरवां चौराहा के दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। एक ही बाइक पर तीन छात्र स्कूल पढ़ने जा रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण आए दिन विशेषकर युवा अपनी जान गंवा रहे हैं। मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे तीनो युवक एक बाइक से जनपद मुख्यालय की तरफ स्कूल पढ़ने जा रहे थे। राष्टीय राजमार्ग पर पुरवां के समीप पहले से खड़ी डीसीएम में पीछे से बाइक घुस गई। घटनास्थल पर ही दो की दर्दनाक मौत हो गई।

छात्रों की हुई पहचान

विशुनपुर निवासी आर्यन और बैतालपुर अपने मामा के घर से जा रहे सेमरा निवासी ॠतिक चौहान 18 की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अमन भी घायल हो गया। उसका इलाज महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल में चल रहा है। तीनो एक ही बाइक से राजकीय इंटर कालेज में पढ़े जा रहे थे। अमन ए पब्लिक स्कूल में पढ़ने जा रहा था। रोजाना तीनों एक ही बाइक से पढ़ने जा रहे थे। इस घटना ने सभी को द्रवित कर दिया।

घटना से नहीं ले रहे सबक

आए दिन युवाओं के दुर्घटना में खून से लाल हो रही सड़कों के बावजूद अभिभावक सबक नही ले रहे हैं। अभी कुछ दिन पूर्व शहर के कसया ढाले पर हुए हादसे में दो किशोरों समेत एक महिला समेत तीन की मौत हो गई थी। आए दिन हो रही घटनाएं हमें काफी सोचने को मजबूर कर रही है। आखिर नो पार्किंग जोन में डीसीएम क्यों खड़ा था। पास ड्यूटी दे रही यातायात पुलिस क्या कर रही थी। वाहन चालक मनमर्जी से क्यों वाहन खड़ा कर देते है। देवरिया की यातायात पुलिस की लापरवाही को दर्शाते हैं।

 

Location :