

जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने जिलेभर की शराब की दुकानों पर औचक निरीक्षण अभियान शुरू किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
शराब दुकानों पर आबकारी विभाग का एक्शन मोड
बाराबंकी: जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने जिलेभर की शराब की दुकानों पर औचक निरीक्षण अभियान शुरू किया है। यह कार्रवाई उन लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनज़र की जा रही है, जिनमें समय से पहले या देर से दुकानें खोलने-बंद करने, ओवररेटिंग और दुकानों की अव्यवस्था की जानकारी सामने आई थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इसी क्रम में आज जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में तहसील फतेहपुर स्थित अनवारी और कुर्सी की देशी शराब और कम्पोजिट दुकानों पर औचक छापेमारी की गई। आबकारी निरीक्षक गजेन्द्र के साथ दुकान खुलते ही चेकिंग की गई। निरीक्षण से पूर्व 'टेस्ट परचेजिंग' कराई गई जिसमें शराब निर्धारित मूल्य पर बिकती पाई गई। कहीं भी ओवररेटिंग की पुष्टि नहीं हुई।
दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चालू अवस्था में मिले और शराब की बोतलों पर लगे QR कोड भी सही पाए गए। दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए कि शराब की बिक्री केवल पीओएस मशीन के माध्यम से ही की जाए। इसके अतिरिक्त, उन्हें मशीन से स्टॉक और बिक्री दर्ज करने के निर्देश दिए गए।
जांच में स्टॉक रजिस्टर पूरी तरह अपडेट पाया गया और दुकान पर मौजूद स्टॉक का मिलान भी कराया गया। हालांकि, दुकानों के आसपास सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं थी। इस पर कार्यवाही करते हुए कम्पोजिट शॉप अनवारी और कम्पोजिट शॉप कुर्सी के खिलाफ नोटिस जारी किए गए।
बताते चलें कि मार्च में शराब की नई दुकानों का आवंटन होने के बाद यह पहला मौका है जब आबकारी विभाग द्वारा इतने बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। विभाग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि शराब की बिक्री पूरी तरह से नियमों और निर्देशों के तहत हो, साथ ही ग्राहकों के हितों की रक्षा भी की जा सके।
जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि यह अभियान सिर्फ एक बार की प्रक्रिया नहीं है, बल्कि अब नियमित रूप से ऐसे औचक निरीक्षण होते रहेंगे। अगर किसी भी दुकान पर लापरवाही या नियमों का उल्लंघन पाया गया, तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।