हिंदी
एटा में पहली पत्नी के रहते पति द्वारा दूसरी शादी रचाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस के साथ मैरिज होम पहुंचकर विवाह का विरोध किया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी पति परिजनों संग फरार हो गया।
मैरिज हॉल में हंगामा
Etah: उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक बड़ा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पहली पत्नी के जीवित रहते पति द्वारा दूसरी शादी रचाने की कोशिश की जा रही थी। मामला सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़िता ने साहस दिखाते हुए पुलिस को साथ लिया और सीधे मैरिज होम पहुंचकर दूसरी शादी का कड़ा विरोध किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के शिकोहाबाद रोड स्थित प्रेम गंगा मैरिज होम की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, मिरहची थाना क्षेत्र निवासी महिला प्रियंका ने आरोप लगाया है कि उसका विवाह वर्ष 2019 में आरोपी युवक से हुआ था।
विवाह के बाद से वह पति के साथ वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रही थी, लेकिन बिना किसी तलाक या कानूनी प्रक्रिया के उसका पति दूसरी शादी की तैयारी में जुट गया।
पीड़िता को जब दूसरी शादी की भनक लगी, तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम के साथ वह मैरिज होम पहुंची, जहां शादी की तैयारियां चल रही थीं। जैसे ही पहली पत्नी ने विवाह का विरोध किया, वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मैरिज होम में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
UP Crime: चंदौली में चोरी का विरोध करने पर किशोर की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने शुरू की सख्त कार्रवाई
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी पति अपने परिजनों के साथ मैरिज होम से फरार हो गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से शादी की रस्में अधूरी रह गईं। पहली पत्नी ने मौके पर ही पुलिस के सामने अपना लिखित और मौखिक विरोध दर्ज कराया और आरोपी पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने मौके पर मौजूद पंडित, मैरिज होम स्टाफ और अन्य लोगों से पूछताछ की, जो दूसरी शादी संपन्न कराने पहुंचे थे। उनसे यह जानने का प्रयास किया गया कि उन्हें पहले विवाह की जानकारी थी या नहीं। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कागजों पर कंपनियां, खातों में अरबों! कफ सिरप रैकेट में ईडी को मिले चौंकाने वाले सबूत
भारी पुलिस बल के पहुंचने से मैरिज होम परिसर में कुछ देर के लिए तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। आसपास के लोग भी घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए विवाह स्थल को खाली कराया और शांति व्यवस्था बनाए रखी।