हिंदी
रायबरेली में साधु के भेष में भीख मांग रहे एक व्यक्ति का सच सामने आने पर हड़कंप मच गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने चाकू से हमला करने की कोशिश की। पकड़े जाने पर उसकी पहचान सलीम के रूप में हुई। मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है।
पुलिस की हिरासत में सलीम
Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां साधु का भेष धारण कर भीख मांग रहे एक व्यक्ति की असलियत उजागर होने पर अफरा-तफरी मच गई। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र में एचडीएफसी बैंक के पास का है, जहां कुछ लोग भगवा वस्त्र पहनकर खुद को साधु बताते हुए लोगों से पैसे मांग रहे थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शिकायतकर्ता अरविंद कुमार सिंह पुत्र जंग बहादुर सिंह, निवासी फिरोज गांधी नगर, 14 दिसंबर को करीब 12:30 बजे निजी कार्य से शहर जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि 6 से 7 लोग भगवा चोला पहने, गले में रामनामी पटका और रुद्राक्ष की माला डालकर भोले बाबा का जयकारा लगाते हुए लोगों से भिक्षा मांग रहे हैं।
अरविंद कुमार सिंह को इन लोगों पर संदेह हुआ तो उन्होंने उनसे बातचीत शुरू की। पूछने पर इन लोगों ने खुद को ‘उदासीन अखाड़ा’ से जुड़ा बताया। जब शिकायतकर्ता ने अखाड़े के स्थान के बारे में सवाल किया, तो समूह में शामिल एक व्यक्ति अचानक नाराज हो गया और श्राप देने के साथ जान से मारने की धमकी देने लगा।
Bulandshahr News: गन्ने की हरी फसल अचानक गायब, दरोगा ने खुद दिखाया चौंकाने वाला सच
आरोप है कि जब शिकायतकर्ता ने उस व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की, तो उसने अपने झोले से चाकू निकालकर गले पर वार करने का प्रयास किया। हालांकि, शिकायतकर्ता पीछे हट गया और बाल-बाल बच गया। इसी बीच आसपास मौजूद लोग भी मौके पर पहुंच गए और आरोपी को पकड़ लिया गया, जबकि उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए।
पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से आधार कार्ड बरामद हुआ, जिसमें उसका नाम सलीम, निवासी पूरे बुधही, थाना इन्होना, जनपद अमेठी दर्ज पाया गया। साधु के वेश में सलीम की पहचान सामने आते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। इसके बाद शिकायतकर्ता ने तत्काल डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी और शहर कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
कामकाजी महिलाओं को बड़ी राहत: जिले में खुलेंगे सात शिशु सदन, बच्चों की देखभाल के लिए ये व्यवस्थाएं
शिकायतकर्ता का आरोप है कि यह एक संगठित गिरोह हो सकता है, जो साधु का भेष धारण कर भोले-भाले लोगों को ठगने का काम करता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी को थाने में बैठाकर चाय पिलाई जा रही थी, जो गंभीर अपराध के मामले में उचित नहीं है। उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वहीं इस मामले में शहर कोतवाली के थाना प्रभारी शिव शंकर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 151 के तहत चालान किया गया है। उन्होंने कहा कि साधु के भेष में घूम रहे व्यक्ति की पहचान कर ली गई है। संबंधित गांव के प्रधान से जानकारी ली गई, जिसमें बताया गया कि सलीम भीख मांगकर जीवन यापन करता है और उसके खिलाफ किसी अन्य संदिग्ध गतिविधि का रिकॉर्ड नहीं मिला है।